1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Heat Stroke UP : भीषण गर्मी और लू ने किया बुरा हाल, मस्जिदों में लोग मांग रहे बारिश की दुआ

Heat Stroke UP : भीषण गर्मी और लू ने किया बुरा हाल, मस्जिदों में लोग मांग रहे बारिश की दुआ

यूपी में भीषण गर्मी (Heat Stroke) और लू (Heatwave) के कारण लोगों का बुरा हाल है, लोग बारिश (Rain) का इंतजार कर रहे हैं ताकि गर्मी से राहत मिल सकें। इसी बीच प्रयागराज (Prayagraj) में गर्मी से राहत और बारिश के लिए लोग मस्जिदों (Mosques) में दुआ मांग रहे हैं।

By Abhimanyu 
Updated Date

प्रयागराज। यूपी में भीषण गर्मी (Heat Stroke) और लू (Heatwave) के कारण लोगों का बुरा हाल है, लोग बारिश (Rain) का इंतजार कर रहे हैं ताकि गर्मी से राहत मिल सकें। इसी बीच प्रयागराज (Prayagraj) में गर्मी से राहत और बारिश के लिए लोग मस्जिदों (Mosques) में दुआ मांग रहे हैं। शहर की तमाम मस्जिदों में पेश इमाम नमाज के बाद बारिश की मांग रहे हैं।

पढ़ें :- Heartbreaking case: प्रयागराज में बीटेक के छात्र ने बस कंडक्टर पर चापड़ से किया हमला, मुठभेड़ में गिरफ्तार

प्रयागराज के मस्जिदों (Mosques) के पेश इमामों खुतबे और हदीस के बाद नमाजियों (Worshipers) से कहा है कि अल्लाह के सामने वह इस गर्मी से निजात और बारिश के दुआ मांगे। दुआ में वह मांगे कि बारिश होती है तो दो रकात शुकराने की नमाज अदा करेंगे। शहर की ज्यादातर मस्जिदों में गर्मी से राहत और बारिश के लिए दुआ मांगने के लिए कहा गया है।

करेली की सबसे बड़ी मस्जिद अबूबक्र मस्जिद (Abu Bakr Mosque) में पेश इमाम ने नमाजियों से कहा कि ऐसी गर्मी बर्दाश्त से बाहर है। खासकर बीमार लोगों, बुजुर्गों और नवजात बच्चों के लिए काफी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि रोज कोई न कोई अपने परिवार के सदस्यों के लिए शिफा की दुआ कराने आता है। हमारा फर्ज है कि खुदा से गर्मी (Heat Stroke) से निजात की दुआ मांगे ताकि बारिश (Rain) हो।

बता दें कि इस साल मानसून (Monsoon) के आने में देरी के कारण प्रयागराज समेत तमाम जिलों में लोगों का गर्मी से बुरा हाल है। मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में मानसून 22 जून तक दस्तक दे सकता है।

पढ़ें :- Weather Change Update: लखनऊ समेत यूपी के इन शहरों में बारिश के आसार, तेजी से बढ़ेगी ठंड
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...