HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. 40 पार कर चुके लोग अपनी हड्डियों को मजबूत करने के लिए करें ये उपाय

40 पार कर चुके लोग अपनी हड्डियों को मजबूत करने के लिए करें ये उपाय

उम्र बढ़ने के साथ साथ शरीर में तमाम बदलाव आने लगते है जिसमें से एक है हड्डियों का कमजोर होना। हड्डियां कमजोर न हो इसके लिए तीस साल की उम्र से पहले ही डाइट में ऐसी चीजों को शामिल कर देना चाहिए जिससे कमजोर हड्डियों की दिक्कत न हो।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उम्र बढ़ने के साथ साथ शरीर में तमाम बदलाव आने लगते है जिसमें से एक है हड्डियों का कमजोर होना। हड्डियां कमजोर न हो इसके लिए तीस साल की उम्र से पहले ही डाइट में ऐसी चीजों को शामिल कर देना चाहिए जिससे कमजोर हड्डियों की दिक्कत न हो।

पढ़ें :- Foamy urine problem: अगर पेशाब में झाग के साथ हो रही है जलन, दर्द तो यह हो सकता है गंभीर बीमारी का संकेत, न करें अनदेखी

क्योंकि इस उम्र तक ही बोन मास बनता है, जो कि उसकी मजबूती के लिए जरूरी है, लेकिन यदि आप 40-50 की उम्र में पहुंच चुके हैं, तो बोन हेल्थ को मेंटेन रखने के लिए आप यहां बताए गए उपायों को कर सकते हैं।

नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ हेल्थ के अनुसार पचास की उम्र तक महिलाओं और पुरुषों को डेली एक हजार मिलीग्राम कैल्शियम की जरूरत होती है। वहीं, पचास से सत्तर साल की महिलाओं को बारह सौ मिलीग्राम कैल्शियम की जरुरत होती है।

ऐसे में यदि आपको बुढ़ापे में अपने बोन्स को स्ट्रांग बनाए रखना है तो खाने में भरपूर मात्रा में कैल्शियम वाले फूड्स को अभी से शामिल करना शुरू कर दें।

कैल्शियम जितना ही विटामिन डी भी हड्डियों के हेल्थ के लिए बहुत जरूरी होता है। वैसे तो इसका मेन सोर्स सनलाइट है लेकिन इसकी डेली पूर्ति के लिए आप इसके नेचुरल विकल्प अंडे का पीला हिस्सा, डेरी प्रोडक्ट, फैटी फिश जैसे खाद्य पदार्थों का सेवन कर सकते हैं। डेली छह सौ से आठ सौ इंटरनेशनल यूनिट्स की मात्रा मेंटेन करने की कोशिश करें।

पढ़ें :- हाथ पैरों में महसूस होने लगती है झुनझुनी तो हो सकता है ये नसें कमजोर होना का लक्षण, न करें अनदेखा

जहां तक हो सके पैदल चलें और वेट लिफ्टिंग जैसे एक्सरसाइज को हड्डियों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। क्योंकि इससे बोन लॉस की प्रक्रिया बहुत धीमी हो जाती है। हड्डियों को हेल्दी रखना है तो इससे लगातार काम लेना बहुत जरूरी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...