1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Peru  bizarre shoe heist : पेरू में जूते के दुकान पर हुई अजीबोगरीब चोरी, चोरों ने घर जा कर देख तो उनके होश उड़ गए

Peru  bizarre shoe heist : पेरू में जूते के दुकान पर हुई अजीबोगरीब चोरी, चोरों ने घर जा कर देख तो उनके होश उड़ गए

पूरी दुनिया चोरों से परेशान है। दुनिया भर में लोग चोरों के डर से अपने सामान की सुरक्षा के लिए लाखों जतन करते है। ज्यादातर चोरियां होने के बाद लोग उसे अधिक दिनों याद नहीं रखते, लेकिन कुछ चोरियां ऐसी भी होती हैं जिसकी कहानी बन जाती है, और लोग उसे वर्षों बरस याद रखते है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Peru  bizarre shoe heist : पूरी दुनिया चोरों से परेशान है। दुनिया भर में लोग चोरों के डर से अपने सामान की सुरक्षा के लिए लाखों जतन करते है। ज्यादातर चोरियां होने के बाद लोग उसे अधिक दिनों याद नहीं रखते लेकिन कुछ चोरियां ऐसी भी होती हैं जिसकी कहानी बन जाती है और लोग उसे वर्षों बरस याद रखते है। ऐसी ही एक चोरी का किस्सा इन दिनों लोगों की जुबान है। ये चोरी पेरू में हुई। इस चोरी में चोरों की हड़बड़ाहट अब लोगों के लिए मजाक का विषय बन गई है। इस चोरी की पूरी कहानी इस तरह है कि,पेरू के हुआंकायो में तीन चोरों ने जूते की एक दुकान के शटर पर लगे ताले को तोड़कर करीब 200 जूते चुरा लिए। चोरों ने चोरी किए हुए जूतों को ले जाने के लिए ट्राई साइकिल का इस्तेमाल किया। लेकिन जब चोरों ने घर जा कर देखा तो उनके होश उड़ गए। दरअसल यह सभी जूते दाहिने पैर के थे।

पढ़ें :- Taiwan China Conflict : ताइवान द्वीप के पास दिखे 6 चीनी सैन्य विमान और 4 नौसैनिक जहाज , अपनी हरकतों से बाज नहीं आरहा ड्रगैन

रिपोर्ट्स के अनुसार, चोरी हुए 200 जूतों की कीमत करीब $13,000 है। अब वहां की पुलिस  का कहना है कि यह चोरी बेहद ही असामान्य है। चोरों ने केवल दाहिने पैर के जूते चोरी किए गए हैं। ऐसे में हम कई महत्वपूर्ण पहलुओं को ध्यान में रख घटना की जांच कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चोर अब चोरी किए गए जूतों को बेचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

जिस दुकानदार की दुकान में चोरी हुई है उसने मीडिया से कहा कि चोरों ने डिस्प्ले पर लगे सभी जूते चुरा लिए हैं। हमने सिर्फ दाहिने पैर के जूते डिस्प्ले पर लगाए थे। ऐसे में चोरों को कोई फायदा नहीं होने वाला।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...