HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. दिल्ली में पालतू American Bully ने लड़की को नोंचा, जाने पूरा मामला

दिल्ली में पालतू American Bully ने लड़की को नोंचा, जाने पूरा मामला

इन दिनों देश में कुत्ते के काटने का मामला सामने आता रहता है।  इसी क्रम में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नेब सराय से एक बेहद ही दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां 17 साल की लड़की पर ‘अमेरिकन बुली’ प्रजाति के एक पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

American Bully: इन दिनों देश में कुत्ते के काटने का मामला सामने आता रहता है।  इसी क्रम में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नेब सराय से एक बेहद ही दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां 17 साल की लड़की पर ‘अमेरिकन बुली’ प्रजाति के एक पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया। पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पढ़ें :- ‘महिला सम्मान योजना’ का रजिस्ट्रेशन शुरू करने गए तो एक बहन ने बताया किसी ने उनका वोट कटवा दिया : केजरीवाल

खबरों के मुताबिक, 29 मार्च को दिल्ली में एक 17 साल की लड़की पर ‘अमेरिकन बुली’ प्रजाति के एक पालतू कुत्ते ने हमला कर दिया। दिल्ली पुलिस के एक बयान के अनुसार, कुत्ते के हमले में लड़की को चोटें आई थीं और उसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि कुत्ते के मालिक के खिलाफ नेब सराय पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 289 (पशु के संबंध में लापरवाही) के तहत मामला दर्ज किया गया था और मामले की जांच की जा रही है।

घायल लड़की ने पुलिस को बताया कि 29 मार्च को वह अपनी बिल्डिंग की छत पर गई थी, जहां ऊपर की मंजिल पर रहने वाले मान सिंह भी अपने पालतू कुत्ते अमेरिकन बुली के साथ मौजूद थे। नाबालिग ने बताया कि कुछ देर बाद कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया।

पढ़ें :- भाजपा के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला बोले- मैं राहुल गांधी को जानता हूं, सांसद तो क्या आम आदमी को भी धक्का ...
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...