1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Pilibhit News : शारदा नदी में डूबने से तीन की मौत, दो किशोर को बचाने के लिए कूदे युवक की गई जान

Pilibhit News : शारदा नदी में डूबने से तीन की मौत, दो किशोर को बचाने के लिए कूदे युवक की गई जान

यूपी (UP) के पीलीभीत जिले (Pilibhit District) के पूरनपुर क्षेत्र में धनाराघाट पर शारदा नदी (Sharda River) में नहाने गए गांव चंदिया हजारा (Village Chandiya Hazara)  निवासी सुमित (14 वर्ष) और सौरभ (15 वर्ष) की नदी में डूबकर मौत हो गई। उन्हें डूबता देख बचाने के लिए नदी में कूदे युवक की भी जान चली गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पूरनपुर। यूपी (UP) के पीलीभीत जिले (Pilibhit District) के पूरनपुर क्षेत्र में धनाराघाट पर शारदा नदी (Sharda River) में नहाने गए गांव चंदिया हजारा (Village Chandiya Hazara)  निवासी सुमित (14 वर्ष) और सौरभ (15 वर्ष) की नदी में डूबकर मौत हो गई। उन्हें डूबता देख बचाने के लिए नदी में कूदे युवक की भी जान चली गई। तीन मौतों से घाट पर कोहराम मच गया। पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने मृतकों के परिजनों को समझाकर शांत कराया।

पढ़ें :- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद धरने पर बैठे, बोले- जब तक प्रोटोकॉल के साथ नहीं ले जाएगा, तब तक नहीं करूंगा गंगा स्नान

जानकारी के मुताबिक गांव चंदिया हजारा (Village Chandiya Hazara) निवासी सुशांत का पुत्र सुमित गांव के ही सौरभ पुत्र निताई के साथ मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के अवसर पर रविवार की दोपहर शारदा नदी (Sharda River) के धनाराघाट पर गया था। वहां दोनों किशोर नदी में नहाने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि दोनों किशोर कुछ समय पहले कराए गए चेनेराइजेशन कार्य के समय खोदे गए गहरे गड्ढे में चले गए।

गोताखोरों की मदद से निकाले गए शव

गहराई अधिक होने से दोनों किशोर नदी में डूब गए। किशोरों को डूबता देख नदी तट पर मौजूद केशव प्रसाद (Keshav Prasad) ने नदी में छलांग लगा दी। वह किशोरों को तो नहीं बचा सका, खुद भी नदी में डूब गया। घटना से घाट पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों के शव बरामद किए गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी जुटाई।

पढ़ें :- Prayagraj : गृह सचिव और पुलिस पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों से मारपीट का आरोप, संत ने स्नान करने से किया इनकार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...