प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 10 के खिलाड़ियों की नीलामी के पहले दिन पवन सहरावत की चमक सबसे तेज रही। पवन सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे।
PKL 2023 auction : प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 10 के खिलाड़ियों की नीलामी के पहले दिन पवन सहरावत की चमक सबसे तेज रही। पवन सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे। हाई फ्लायर के नाम से मशहूर भारतीय मेंस कबड्डी टीम के कप्तान पवन सहरावत इस सीजन में भी चर्चा में हैं। उन्हें प्रो कबड्डी लीग (PKL) के ऑक्शन में सबसे महंगे में खरीदा गया है। पवन कुमार सेहरावत को तेलुगु टाइटंस ने 2.60 करोड़ रुपए में खरीदा।
इस बीच, मोहम्मद रेजा शादलौई चियानेह प्रो कबड्डी लीग प्लेयर नीलामी में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बनकर उभरे, जिन्हें पुनेरी पलटन ने 2.35 करोड़ रुपये में खरीदा। इस खिलाड़ी नीलामी में 1 करोड़ क्लब में पिछली खिलाड़ी नीलामी में चार खिलाड़ियों से बढ़कर पांच खिलाड़ियों तक की बढ़ोतरी देखी गई।
पवन की कप्तानी में हाल में भारत ने एशियन गेम्स 2023 में पुरुष कबड्डी के इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। पवन को अपनी टीम में शामिल करने के लिए हैदराबाद की टीम तेलुगु टाइटंस ने 2.61 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। पवन से पहले PKL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड ईरान के डिफेंडर मोहम्मदरेजा शादलू के नाम पर दर्ज था। नीलामी में पवन सेहरावत, मोहम्मदरेजा शादलौई चियानेह, मनिंदर सिंह, फजल अत्राचली और सिद्धार्थ देसाई 1 करोड़ क्लब का हिस्सा थे।