1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. PM-Kisan Samman Nidhi: करोड़ों किसानों को बड़ी सौगात, पीएम मोदी ने जारी की पीएम-किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त

PM-Kisan Samman Nidhi: करोड़ों किसानों को बड़ी सौगात, पीएम मोदी ने जारी की पीएम-किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को बड़ी सौगात दी है। तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि की सौगात दी है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी कर दी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

PM-Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को बड़ी सौगात दी है। तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम-किसान सम्मान निधि की सौगात दी है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी कर दी है।

पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी

इसके तहत लाभा​र्थी किसानों के बैंक अकाउंट में 2000 रुपये की किस्त भेजी गई है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरी बार शपथ ग्रहण के बाद जिस पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए थे, वह ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ की 17वीं किस्त जारी करने से संबंधित थी।

दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया। लगातार तीसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका पहला वाराणसी दौरा है। इस दौरान पीएम मोदी ने लगभग 9.26 करोड़ लाभार्थी किसानों के लिए 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की किस्त जारी की है।

 

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...