HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में वक्फ बिल के पास होने पर दी प्रतिक्रिया; पढ़ें- दोनों नेताओं ने क्या कहा

पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में वक्फ बिल के पास होने पर दी प्रतिक्रिया; पढ़ें- दोनों नेताओं ने क्या कहा

Waqf Amendment Bill 2025 passed in Parliament: वक्फ संशोधन बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पारित हो गया है। विपक्ष के कड़े विरोध के बावजूद एनडीए सरकार इसे दोनों में सदनों में पास कराने में सफल रही है। अब राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद यह विधेयक कानून बन जाएगा। वहीं, संसद में बिल के पास होने को पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने ऐतिहासिक दिन बताया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Waqf Amendment Bill 2025 passed in Parliament: वक्फ संशोधन बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पारित हो गया है। विपक्ष के कड़े विरोध के बावजूद एनडीए सरकार इसे दोनों में सदनों में पास कराने में सफल रही है। अब राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद यह विधेयक कानून बन जाएगा। वहीं, संसद में बिल के पास होने को पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने ऐतिहासिक दिन बताया है।

पढ़ें :- दलित एवं पिछड़े बहुजन-हित को लेकर प्रस्ताव छलावा व अविश्वसनीयता से ग्रस्त...कांग्रेस के अधिवेशन पर मायावती ने साधा निशाना

पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा, ‘संसद के दोनों सदनों से वक्फ (संशोधन) विधेयक और मुसलमान वक्फ (निरसन) विधेयक का पारित होना देश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। यह सामाजिक-आर्थिक न्याय, पारदर्शिता और समावेशी विकास की हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को सामने लाता है। यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा, जो लंबे समय से हाशिये पर रहे हैं, जिनकी आवाज अनसुनी रही और जिन्हें अवसरों से वंचित रहना पड़ा है।’

पीएम मोदी ने आगे लिखा, ‘दशकों से वक्फ व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी नजर आ रही थी। इससे मुख्य रूप से हमारी मुस्लिम माताओं-बहनों, गरीब और पसमांदा मुसलमान भाई-बहनों के हितों को बहुत नुकसान हो रहा था। अब संसद द्वारा पारित विधेयक पारदर्शिता को बढ़ाने के साथ-साथ लोगों के अधिकारों की रक्षा में भी मददगार बनेगा।’ उन्होंने लिखा, ‘इसके साथ ही हम एक ऐसे युग में प्रवेश करेंगे, जो आज के समय के अनुरूप होने के साथ ही सामाजिक न्याय को लेकर प्रतिबद्ध होगा। देश के हर नागरिक की गरिमा को प्राथमिकता मिले, इसके लिए हम संकल्पबद्ध हैं। यह मार्ग ज्यादा सशक्त, समावेशी और संवेदनशील भारत के निर्माण में काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।’

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, ‘आज एक ऐतिहासिक दिन है, जब संसद ने ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025′ को स्वीकृति देकर वर्षों से चले आ रहे अन्याय और भ्रष्टाचार के युग का अंत किया है और न्याय व समानता के युग की शुरुआत की है। इस विधेयक के माध्यम से वक्फ बोर्ड और वक्फ संपत्तियाँ अधिक जवाबदेह, पारदर्शी और न्यायसंगत होने वाली हैं। इससे निश्चित ही मुस्लिम समुदाय के गरीबों, महिलाओं और बच्चों को लाभ मिलेगा। करोड़ों लोगों को न्याय देने वाले इस महत्त्वपूर्ण बिल के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को बधाई देता हूं। साथ ही, इसका समर्थन करने वाले सभी दलों व सांसदों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।’

बता दें कि विपक्ष के कड़े विरोध के बीच वक्फ संशोधन बिल लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पारित हो गया है। उच्च सदन में वक्फ बिल के पक्ष में 128 वोट पड़े जबकि 95 सदस्यों ने इसके विरोध में वोट दिया। इससे पहले लोकसभा में देर रात ये बिल पास हुआ तो इसके पक्ष 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...