1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. PM मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे, वडोदरा में रोड शो में हुए शामिल

PM मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे, वडोदरा में रोड शो में हुए शामिल

PM Narendra Modi's Gujarat visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। जहां पर वडोदरा में उनका रोड शो हुआ। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय छात्रों सहित कई लोग शामिल हुए। जिनका पीएम ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया। दो दिवसीय यात्रा के दौरान, वह राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

By Abhimanyu 
Updated Date

PM Narendra Modi’s Gujarat visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। जहां पर वडोदरा में उनका रोड शो हुआ। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय छात्रों सहित कई लोग शामिल हुए। जिनका पीएम ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया। दो दिवसीय यात्रा के दौरान, वह राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

पढ़ें :- New Year 2026: नए साल पर Realme 16 Pro सीरीज की भारत में होगी एंट्री, लॉन्च डेट और अपकमिंग मॉडल्स का खुलासा

भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के सदस्य गुजरात के वडोदरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में शामिल हुए। दाहोद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय रेलवे के लोकोमोटिव विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया। यह संयंत्र घरेलू उद्देश्यों और निर्यात के लिए 9000 एचपी के इलेक्ट्रिक इंजनों का उत्पादन करेगा। ये इंजन भारतीय रेलवे की माल ढुलाई क्षमता को बढ़ाने में मदद करेंगे।

प्रधानमंत्री दाहोद में 24,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को भुज भी जाएंगे; वे भुज में 53,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वे एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...