1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. कुमार विश्वास की बेटी के रिसेप्शन में आर्शीवाद देने पहुंचे PM मोदी, बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक जगत की हस्तियों ने की शिरकत

कुमार विश्वास की बेटी के रिसेप्शन में आर्शीवाद देने पहुंचे PM मोदी, बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक जगत की हस्तियों ने की शिरकत

फेमस कवि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा और पवित्र खंडेलवाल रविवार को सात फेरों को बंधन में बंध गए। कुमार विश्वास की बेटी की शादी की रस्में उदयपुर के पिछोला झील किनारे बने फाइव स्टार होटल द लीला पैलेस में निभाई गई। रिसेप्शन पार्टी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर तमाम बॉलीवुड औऱ राजनीतिक जगत की नामी हस्तियां आर्शीवाद देने पहुंचे।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

reception of poet Kumar Vishwas’s daughter Agrata Sharma: फेमस कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) की बेटी अग्रता शर्मा और पवित्र खंडेलवाल रविवार को सात फेरों को बंधन में बंध गए।

पढ़ें :- कफ सिरप मामले में आरोपी विकास सिंह विक्की की प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद के साथ तस्वीरें वायरल, अमिताभ ठाकुर ने सीएम योगी को पत्र लिखकर उठाए सवाल

reception of poet Kumar Vishwas's daughter

कुमार विश्वास की बेटी की शादी की रस्में उदयपुर के पिछोला झील किनारे बने फाइव स्टार होटल द लीला पैलेस में निभाई गई। रिसेप्शन पार्टी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से लेकर तमाम बॉलीवुड औऱ राजनीतिक जगत की नामी हस्तियां आर्शीवाद देने पहुंचे।

reception of poet Kumar Vishwas's daughter

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने बेटी अग्रता और दमाद के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया है। इस रिसेप्शन में तमाम राजनेता फिल्म स्टार्स और नामी हस्तियों को देखा गया।

reception of poet Kumar Vishwas's daughter

पढ़ें :- VIDEO-'अगर बाबर के पिता भी अपनी कब्र से उठ जाएं, तो भी नहीं बन पाएगी दोबारा बाबरी मस्जिद...' हुमायूं कबीर पर फायर हुए मुख्तार अब्बास नकवी

इतना ही नहीं रिसेप्शन में तो कुछ कटेंट किएटर्स और यूट्यूबर्स को भी देखा गया। विनय शर्मा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नामी सिंगर बी प्राक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम कर चुके शैलेंद्र लोढ़ा, चिराग पासवान, उमेश गौतम, बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री भी अग्रता के रिसेप्शन में नजर आए।कुमार विश्वास की बेटी की शादी की तो उसमें भी कई सिंगर नजर आए थे, जिन्होंने परफॉर्मेंस भी दीं।

reception of poet Kumar Vishwas's daughter

इसमें सोनू निगम और कैलाश खेर जैसे बड़े नाम शामिल हैं। कुमार विश्वास की बेटी की शादी बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल से हुई हैं। कुमार विश्वास की बेटी अग्रता भी एक मार्केटिंग एजेंसी चलाती हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...