HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Breaking-पीएम मोदी के भाई की कार दुर्घटनाग्रस्त, आई गंभीर चोटें

Breaking-पीएम मोदी के भाई की कार दुर्घटनाग्रस्त, आई गंभीर चोटें

PM Modi Brother Accident : कर्नाटक (Karnataka) के मैसूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के भाई प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) की कार मंगलवार को दुर्घटना का शिकार हो गई है। जानकारी के मुताबिक, कार में प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) के साथ उनका एक बेटा और बहू भी थे। तीनों लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

PM Modi Brother Accident : कर्नाटक (Karnataka) के मैसूर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के भाई प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) की कार मंगलवार को दुर्घटना का शिकार हो गई है। जानकारी के मुताबिक, कार में प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) के साथ उनका एक बेटा और बहू भी थे। तीनों लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

पढ़ें :- IAS अरुणवीर सिंह को मिलेगा 7 वीं बार मिलेगा सेवा विस्तार ! शासन से जल्द लग सकती है मुहर

मीडिया रिपोर्ट्स (Media Reports) में यह दावा किया गया कि दुर्घटना मैसूर तालुक के कड़ाकोला (Kadakola of Mysore Taluk)के पास हुई। प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) अपनी मर्सिडीज बेंज कार (Mercedes Benz Car) से बेंगलुरू से बांदीपुर की ओर जा रहे थे। कार में सवार प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) के बेटा, बहू और पोता भी उनके साथ थे।

हादसे में प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi), उनकी बहू और पोते को गंभीर चोटें आईं हैं। बेटे और ड्राइवर मामूली चोट लगी है। मैसूर एसपी सीमा लटकर तत्काल मौके पर पहुंचीं। घायलों को तुरंत मैसूर के जेएसएस अस्पताल (JSS Hospital, Mysore) में भर्ती कराया गया।

बता दें कि प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) गुजरात फेयरप्राइस शॉप्स एंड कैरोसीन लाइसेंस होल्डर एसोसिएशन के प्रमुख (Head of Gujarat Fairprice Shops and Kerosene License Holders Association) हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश के बैतूल जिले (Betul District) में सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने आए प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi)  ने कहा था कि गुजरात (Gujarat) में मुफ्त वाले आते हैं और चले जाते हैं। उन लोगों को गुजरात (Gujarat) की जनता ने बताया है कि गुजरात (Gujarat) देने वाला है, लेने वाला नहीं। इसी कारण गुजरात (Gujarat)  के लोगों ने भाजपा को चुना है। उन्होंने कहा था कि 2024 में भी सत्ता भारतीय जनता पार्टी (BJP) की ही रहेगी। हमारे मुखिया नरेंद्र भाई ही रहेंगे।

पढ़ें :- पहले अमृत स्नान पर 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम योगी ने महाकुंभ की तस्वीर शेयर करते हुए कहा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...