1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. 70 हजार युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र, पीएम मोदी बोले- अब देश ज्यादा मजबूत और स्थिर…

70 हजार युवाओं को मिला नियुक्ति पत्र, पीएम मोदी बोले- अब देश ज्यादा मजबूत और स्थिर…

केंद्र सरकार की रोजगार मेला (Rojgar Mela) पहल के तहत देशभर में विभिन्न भर्तियों में चयनित हुए लगभग 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र (appointment letters) मिला है। पीएम मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया।

By Abhimanyu 
Updated Date

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की रोजगार मेला (Rojgar Mela) पहल के तहत देशभर में विभिन्न भर्तियों में चयनित हुए लगभग 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र (appointment letters) मिला है। पीएम मोदी (PM Modi) ने मंगलवार को युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले एनडीए और भाजपा सरकार की नई पहचान बन गए हैं। आज 70 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं।

पढ़ें :- कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से बीजेपी ने चंदा वसूलकर जनता के जान की लगाई बाज़ी, मामले की हो न्यायिक जांच : अखिलेश यादव

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में निजी और सरकारी दोनों ही सेक्टर की नौकरियों में युवाओं को मौके प्रदान किये जा रहे हैं। इसी के साथ बड़ी संख्या में नौजवान स्वरोजगार के लिए भी आगे आए हैं। गारंटी के बिना बैंक से लोन दिलाने वाली मुद्रा योजना से करोड़ो युवाओं को स्वरोजगार में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि एक दशक पहले की तुलना में आज देश ज्यादा स्थिर, ज्यादा सुरक्षित और ज्यादा मजबूत है। इससे पहले राजनीतिक भ्रष्टाचार, योजनाओं में गड़बड़ी और जनता के धन का दुरूपयोग पुरानी सरकारों की पहचान बन गए थे।

बता दें कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से रोजगार मेले के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों के समेत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियां की जा रही हैं। इसी कड़ी में देशभर में 43 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जहां 70 हजार नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है।

 

पढ़ें :- अरुण गोविल ने लिखा हमने कैसे आंख बंद करके ऐसे इंसान पर भरोसा किया? फिर किया डिलीट, विपक्ष बोला-किसका दोहरा चरित्र सामने आया
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...