1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. PM Modi Ghaziabad Road Show: पीएम मोदी का गाजियाबाद में रोड शो, सीएम योगी भी मौजूद

PM Modi Ghaziabad Road Show: पीएम मोदी का गाजियाबाद में रोड शो, सीएम योगी भी मौजूद

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ​सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद पहुंचे हैं, जहां उनका रोड शो शुरू हो गया है। इस रोड शो में पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हैं। यह रोड शो मालीवाड़ा से चौधरी मोड़ तक होगा। यह रोड शो 1400 मीटर लंबा रहेगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

PM Modi Ghaziabad Road Show: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर ​सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद पहुंचे हैं, जहां उनका रोड शो शुरू हो गया है। इस रोड शो में पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हैं। यह रोड शो मालीवाड़ा से चौधरी मोड़ तक होगा। यह रोड शो 1400 मीटर लंबा रहेगा।

पढ़ें :- इंडिगो संकट अभी भी नहीं हुआ खत्म! आज 300 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, दिल्ली से बेंगलुरु तक का किराया 50000 पहुंचा

प्रधानमंत्री के रोड के दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता वहां पर मोजूद थे। सभी कार्यकर्ताओं के अंदर काफी उत्साह देखने को मिला। पीएम मोदी के रोड शो में शामिल होने के लिए बस्तर के रहने वाले निर्मल झा गाजियाबाद पहुंचे। बताया जा रहा है कि, वह एम्स अस्पताल में इलाज कराने आए थे। रोड शो की जानकारी मिली तो गाजियाबाद पहुंच गए। इनके विजिटिंग कार्ड पर लिखा है कि भाजपा के एक सक्रिय कार्यकर्ता हैं।

रैली में मुस्लिम समाज के लोगों में दिखा उत्साह
पीएम मोदी के रोड शो को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। भारी संख्या में लोगों ने एक जगह पर एकत्रित होकर पीएम मोदी के रोड शो के समर्थन में नारेबाजी की।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...