HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. PM Modi Leaves for Russia: रूस के कजान के लिए पीएम मोदी हुए रवाना; 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

PM Modi Leaves for Russia: रूस के कजान के लिए पीएम मोदी हुए रवाना; 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

PM Modi Leaves for Russia: पीएम नरेंद्र मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के मंगलवार (22 अक्टूबर 2024) को सुबह करीब 7:40 बजे भारत से रूस के कजान के लिए रवाना हो गए। वह दोपहर 1 बजे तक रूस पहुंच जाएंगे। पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर रूस में ही रहेंगे। उन्हें रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने आमंत्रित किया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

PM Modi Leaves for Russia: पीएम नरेंद्र मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के मंगलवार (22 अक्टूबर 2024) को सुबह करीब 7:40 बजे भारत से रूस के कजान के लिए रवाना हो गए। वह दोपहर 1 बजे तक रूस पहुंच जाएंगे। पीएम मोदी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर रूस में ही रहेंगे। उन्हें रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने आमंत्रित किया है।

पढ़ें :- Pm Modi: रूस के दौरे पर जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

रूस रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए रूस के कजान जा रहा हूं। भारत ब्रिक्स के लिए बहुत महत्व देता है और मैं वहां विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला पर व्यापक चर्चा के लिए उत्साहित हूं। मैं वहां विभिन्न नेताओं से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं।”ब्रिक्स देशों में मूल रूप से ब्राजील, रूस, भारत, चीन और साउथ अफ्रीका शामिल है। कुछ अन्य देशों को भी इसमें शामिल किया गया है। 16वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 22 से 24 अक्टूबर को रूस के कज़ान में आयोजित होगा।

ब्रिक्स देश मिलकर एक नई करेंसी के बारे में विचार कर रहे हैं। जिसको लेकर ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में चर्चा की संभावना है। सभी देशों में नई करेंसी को लेकर आपसी सहमति बनती है तो ब्रिक्स के सदस्य देश अमेरिकी डॉलर के बजाय नई करेंसी में आपसी डील करेंगे। जोकि अमेरिका के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...