प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली के मौके पर सेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल में हमारी सेना ने आतंक के फन को कुचला था और देश में जीत की ऐसी दिवाली मनी कि लोग आज भी उसे याद करते हैं। कारगिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक राष्ट्र तब अमर होता है
PM Modi Diwali 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली के मौके पर सेना के जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि कारगिल में हमारी सेना ने आतंक के फन को कुचला था और देश में जीत की ऐसी दिवाली मनी कि लोग आज भी उसे याद करते हैं। कारगिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक राष्ट्र तब अमर होता है जब उसकी संतानों को, उसके वीर बेटों और बेटियों को अपने सामर्थ्य पर परम विश्वास होता है। पीएम मोदी ने कहा कि 400 तरह के हथियार अब भारत में ही बनेंगे।
PM मोदी ने कारगिल में सशस्त्र बलों के साथ वक़्त बिताया। pic.twitter.com/D3kaygxhWn
— Priya singh (@priyarajputlive) October 24, 2022
आज दिवाली है। देशभर में दिवाली का उत्साह जोरों पर है और लोग अपने-अपने तरीके से इस पावन पर्व को मना रहे हैं। इस बार भी पीएम मोदी दिवाली देश की सुरक्षा में सहरद पर मुस्तैद जवानों के साथ मनाएंगे। बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले आठ साल से सैनिकों के बीच दिवाली मनाते आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी दिवाली मनाने के लिए सुबह-सुबह करगिल पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक यहां दिन में जवानों से मिलने के बाद वे शाम को दिवाली के जश्न में शामिल होंगे। इससे पहले उन्होंने इस तरह सरहद के अलग-अलग इ,लाके में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई थी