HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीएम मोदी ने सुसाइड पर सुनाया चुटकुला, राहुल गांधी बोले-हज़ारों परिवार अपने बच्चों को खोते हैं, उनका मजाक नहीं उड़ाना चाहिए

पीएम मोदी ने सुसाइड पर सुनाया चुटकुला, राहुल गांधी बोले-हज़ारों परिवार अपने बच्चों को खोते हैं, उनका मजाक नहीं उड़ाना चाहिए

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि, 'हज़ारों परिवार आत्महत्या के कारण अपने बच्चों को खोते हैं।प्रधानमंत्री को उनका मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिए।' इसके साथ ही कांग्रसे महासचिव प्रियंका गांधी ने भी प्रधानमंत्री के इस वीडियो को ट्वीट कर उनको घेरा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में सुसाइड पर चुटकुला सुनाया तो कांग्रेस ने उनको घेरना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा था कि, ‘एक चुटकुला हमल लोग सुनते थे, अंग्रेजी के प्रोफेसर की बेटी आत्महत्या कर लेती है और फिर जब उनके पिता को सुसाइड नोट की पर्ची मिलती है तो वह उसमें स्पेलिंग मिस्टेक्स पर बहुत नाराज होते हैं।’

पढ़ें :- बापू का प्रिय भजन गाने पर भाजपा नेताओं ने लोकगायिका देवी जी को माफी मांगने पर मजबूर किया : प्रियंका गांधी

पढ़ें :- BPSC अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज: राहुल गांधी बोले-छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

इसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘हज़ारों परिवार आत्महत्या के कारण अपने बच्चों को खोते हैं।प्रधानमंत्री को उनका मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिए।’ इसके साथ ही कांग्रसे महासचिव प्रियंका गांधी ने भी प्रधानमंत्री के इस वीडियो को ट्वीट कर उनको घेरा है।

उन्होंने कहा कि, ‘अवसाद और आत्महत्या, खासकर युवाओं में, कोई हंसी-मजाक का विषय नहीं है। एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, 2021 में 1,64,033 भारतीयों ने आत्महत्या की। जिनमें से एक बड़ा प्रतिशत 30 वर्ष से कम उम्र का था। यह देश के लिए एक त्रासदी है, ये मजाक का विषय नहीं हो सकता है।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, प्रधान मंत्री और उनके मजाक पर दिल खोलकर हंसने वालों को इस असंवेदनशील, रुग्ण तरीके से मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों का उपहास करने के बजाय खुद को बेहतर ढंग से शिक्षित करना चाहिए और जागरूकता पैदा करनी चाहिए।’

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...