प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दिवाली से पहले आज से दो दिनों के दो दिनों से उत्तराखंड दौरे हैं। अपने इस दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह बाबा केदारनाथ (Kedarnath) धाम पहुंचे हुए हैं और पूजा अर्चाना कर रहे हैं।
PM Modi Uttarakhand Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दिवाली से पहले आज से दो दिनों के दो दिनों से उत्तराखंड दौरे हैं। अपने इस दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह बाबा केदारनाथ (Kedarnath) धाम पहुंचे हुए हैं और पूजा अर्चाना कर रहे हैं।
उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ मंदिर में की पूजा । pic.twitter.com/bxm4TxRj3I
— Priya singh (@priyarajputlive) October 21, 2022
आगामी त्योहारों को देखते हुए सभी पार्टियां जमकर रैलियां जनसभाएं कर रही है। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसी दोर पर उत्तराखंड दौरे पर जा रहे हैं। जहां पर वह बाबा केदारनाथ (Kedarnath) और बद्रीनाथ (Badrinath) धाम के दर्शन करेंगे। साथ ही वो अपने ड्रीम प्रोजेक्ट सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे परियोजना की भी समीक्षा करेंगे।
केदारनाथ धाम में करीब ढाई घंटे रुकने बाद प्रधानमंत्री बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री आज उत्तराखंड को 3400 करोड़ रुपये के कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट की सौगात देंगे।
बताया जा रहा है कि वैसे तो बाबा का दरबार हमेशा से सजा रहता है लेकन प्रधानमंत्री के आगमन पर केदारनाथ मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया है हालांकि पीएम के दौरे से एक दिन पहले केदारनाथ में मौसम खराब होने के साथ ही बर्फबारी भी हुई है।