HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीएम मोदी आज रात विदेश यात्रा से लौटेंगे वापस, भाजपा ने की भव्य स्वागत की तैयारी

पीएम मोदी आज रात विदेश यात्रा से लौटेंगे वापस, भाजपा ने की भव्य स्वागत की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और मिस्र की राजकीय यात्रा से रविवार रात वापस लौटेंगे। पीएम मोदी का विमान रात 12ः30 बजे के आसपास पालम एयरपोर्ट पहुंचेगा। इस दौरान पीएम मोदी का एयपोर्ट पर भव्य स्वागत की तैयारी है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के भी वहां पर पहुंचने की बात कही जा रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका और मिस्र की राजकीय यात्रा से रविवार रात वापस लौटेंगे। पीएम मोदी का विमान रात 12ः30 बजे के आसपास पालम एयरपोर्ट पहुंचेगा। इस दौरान पीएम मोदी का एयपोर्ट पर भव्य स्वागत की तैयारी है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के भी वहां पर पहुंचने की बात कही जा रही है।

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी ने किसानों को दिए थे तीन काले कानून, हम उनके लिए लेकर आ रहे हैं 3 संजीवनी : राहुल गांधी

बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा रात करीब 11ः45 पर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। बता दें कि, पीएम मोदी 20 जून को अमेरिका की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर गए थे। वहां पीएम मोदी ने सबसे पहले 21 जून को न्यूयॉर्क में स्थित यूएन मुख्यालय में योग दिवस समारोह का नेतृत्व किया था। पीएम मोदी ने दिग्गज कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात भी की थी। व्हाइट में पीएम का भव्य स्वागत किया गया था।

साथ ही उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक की थी। इसके बाद पीएम मोदी शनिवार को मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर काहिरा पहुंचे थे। पीएम मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अल-सिसी के निमंत्रण पर मिस्र के दौरे पर गए। पिछले 26 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की मिस्र की यह पहली यात्रा हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...