यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में टिकट की दावेदारी को लेकर तमाम प्रत्याशी पार्टियों के चक्कर काट रहे हैं, तो वहीं कई प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव में उतर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री के हमशक्ल कहे जाने वाले अभिनंदन पाठक नाम सामने आया है। वह लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की ऐलान किया है।
लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में टिकट की दावेदारी को लेकर तमाम प्रत्याशी पार्टियों के चक्कर काट रहे हैं, तो वहीं कई प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव में उतर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री के हमशक्ल कहे जाने वाले अभिनंदन पाठक नाम सामने आया है। वह लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की ऐलान किया है।
बता दें कि प्रधानमंत्री के हमशक्ल के रूप में मशहूर अभिनंदन पाठक लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाठक ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इससे पहले उन्होंने भाजपा से भी टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी की तरफ से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि उन्होंने भाजपा का टिकट पाने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन असफल रहे।
पाठक ने बताया कि उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पत्र के जरिए लखनऊ से एक टिकट की मांग की थी, लेकिन उन्होंने मेरे पत्र पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने खुद को मोदी भक्त बताते हुए कहा कि बीजेपी मुझे अनदेखा कर सकती है, लेकिन मैं चुनाव जरूर लड़ूंगा जिस सरोजनी नगर सीट से अभिनंदन पाठक ने भाजपा से टिकट मांगा था। वह वो लखनऊ की सबसे प्रतिष्ठित सीटों में से एक मानी जाती है।
बता दें कि 56 वर्षीय अभिनंदन पाठक सहारनपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने बारे में बताते हुए कहा कि पत्नी से तलाक के बाद वो जीवन यापन के लिए ट्रेनों में खीरा बेचते थे। आर्थिक सहयोग न देने के चलते पाठक की पत्नी मीरा पाठक ने तलाक लेने की अर्जी दी थी। पाठक की तीन बेटियों सहित कुल 6 बच्चे हैं। फिलहाल अपने चुनाव के चलते पाठक एक बार फिर चर्चा में हैं।