HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. LIVE : बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे PM Modi , थोड़ी देर में बाघों की जनसंख्या के आंकड़े करेंगे जारी

LIVE : बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे PM Modi , थोड़ी देर में बाघों की जनसंख्या के आंकड़े करेंगे जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) रविवार सुबह कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व के दौरे पर पहुंच गए। यहां उन्होंने जीप से पूरे बांदीपुर और मुदुमलाल टाइगर रिजर्व का दौरा शुरू किया। इस दौरान पीएम मोदी(PM Modi) विशेष ड्रेस में दिखाई दिए।  पीएम (PM Modi) यहां बाघों को बचाने के लिए 50 साल पहले शुरू किए गए प्रोजेक्ट टाइगर की सालगिरह पर कार्यक्रम का भी उद्घाटन करेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मैसुरु।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) रविवार सुबह कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व के दौरे पर पहुंच गए। यहां उन्होंने जीप से पूरे बांदीपुर और मुदुमलाल टाइगर रिजर्व का दौरा शुरू किया। इस दौरान पीएम मोदी(PM Modi) विशेष ड्रेस में दिखाई दिए।  पीएम (PM Modi) यहां बाघों को बचाने के लिए 50 साल पहले शुरू किए गए प्रोजेक्ट टाइगर की सालगिरह पर कार्यक्रम का भी उद्घाटन करेंगे। इसी के साथ वे आज देश में बाघों की जनसंख्या के आंकड़े भी जारी करेंगे। टाइगर रिजर्व दौरे पर पीएम मोदी (PM Modi) का नया लुक वायरल है।

पढ़ें :- 2013 में पारित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लिखित विरोध सिर्फ गुजरात के तत्कालीन सीएम मोदी ने किया था : जयराम रमेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) के यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, वह  करीब 11 बजे बाघ गणना के आंकड़े जारी करेंगे। मोदी ‘बाघ संरक्षण के लिए अमृत काल का विजन’ जारी करेंगे और ‘इंटरनेशनल बिग कैट्स अलायंस’ (आईबीसीए) की शुरुआत भी करेंगे।

फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ से मिले प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने बांदीपुर रिजर्व में‘फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ से मिले। इसके बाद पीएम का संरक्षण गतिविधियों में शामिल स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत करने का भी कार्यक्रम है। बाघ अभयारण्य आंशिक रूप से चामराजनगर जिले के गुंदलुपेट तालुक में और आंशिक रूप से मैसूरु जिले के एचडी कोटे और नंजनगुड तालुक में स्थित है।
तमिलनाडु स्थित मुदुमलाई बाघ अभयारण्य में थेप्पाकडू हाथी शिविर का भी दौरा करेंगे

पीएम (PM Modi) आज चामराजनगर जिले की सीमा से सटे तमिलनाडु स्थित मुदुमलाई बाघ अभयारण्य में थेप्पाकडू हाथी शिविर का भी दौरा करेंगे और हाथी शिविर के महावतों से बातचीत करेंगे। पीएम बाघ अभयारण्य के क्षेत्र निदेशकों के साथ भी बातचीत करेंगे, जिन्होंने हाल में संपन्न प्रबंधन प्रभावशीलता आकलन अभ्यास के पांचवें चक्र में अत्यधिक नंबर हासिल किया है।

पढ़ें :- PM Modi Net Worth: चुनावी हलफनामे में पीएम मोदी ने अपनी संपत्ति का किया खुलासा; इतने करोड़ बैंक में जमा

पीएम (PM Modi) के दौरे के मद्देनजर मैसुरु में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जिला प्रशासन ने छह अप्रैल से नौ अप्रैल तक बाघ अभयारण्य में पर्यटकों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा अधिकारियों ने नेशनल हाईवे 181 पर वाहनों की आवाजाही भी बंद कर दी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...