1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में शिव मंदिर की दान राशि हड़प गए पुलिसकर्मी; थाना व चौकी प्रभारी निलंबित

यूपी में शिव मंदिर की दान राशि हड़प गए पुलिसकर्मी; थाना व चौकी प्रभारी निलंबित

UP News: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिसकर्मियों द्वारा एक मंदिर की दान राशि हड़पने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंदिर के महंत से चौकी निर्माण के नाम पर वसूली करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद मामले की जांच में आरोप सही पाये गए। वहीं, थाना और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

UP News: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिसकर्मियों द्वारा एक मंदिर की दान राशि हड़पने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंदिर के महंत से चौकी निर्माण के नाम पर वसूली करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद मामले की जांच में आरोप सही पाये गए। वहीं, थाना और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।

पढ़ें :- गोवा क्लब में पीड़ित परिवार के साथ हर संभव सहायता में खड़ी है दिल्ली सरकार : मनोज तिवारी

जानकारी के अनुसार, यह मामला शाहपुर थानाक्षेत्र के हरसौली गांव का है, जहां पर शिव मंदिर में महंत सुखपाल देखभाल करते हैं। महंत नाथ संप्रदाय से हैं। मंदिर के महंत ने आरोप लगाया था कि चौकी निर्माण के नाम दारोगा व पुलिसकर्मी उनसे वसूली कर रहे हैं। उनसे पहले 31 हजार रुपये लिए गए थे। इसके बाद दारोगा ने 21 हजार रुपये लिये। फिर एक पुलिसकर्मी ने बैटरा के नाम पर उनसे 15 हजार रुपये वसूले थे।

महंत ने शिकायत में कहा कि उनसे यह रकम पुलिसकर्मी ने आनलाइन शराब ठेकेदार के खाते में ट्रांसफर कराई थी। यह मामला जब पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के पास पहुंचा तो उन्होंने पूरे मामले की जानकारी एसएसपी अभिषेक सिंह को दी थी। इसके बाद एसएसपी ने सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह को जांच के लिए मौके पर भेजा था। रविवार को सीओ बुढ़ाना ने मौके पर जाकर जांच की और महंत के बयान दर्ज किए।

इस मामले में पहले ही  दो पुलिस कांस्टेबल उमेश कुमार और नितिक को निलंबित कर दिया था। अब थाना और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी ने जानकारी दी है कि शाहपुर थाना प्रभारी दीपक चौधरी और हरसोली पुलिस चौकी के प्रभारी गजेंद्र सिंह को इस मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसएसपी ने कार्रवाई की है।

पढ़ें :- यूपी पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को दी मुख्यमंत्री योगी ने बड़ी जिम्मेदारी, बने यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के चेयरमैन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...