झारखंड में सियासी हलचल मची हुई है। हेमंत सोरेन को कथित जमीन घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, इससे पहले ही हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना।
Jharkhand News: झारखंड में सियासी हलचल मची हुई है। हेमंत सोरेन को कथित जमीन घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, इससे पहले ही हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना। कहा जा रहा था कि, झारखंड के अगले मुख्यमंत्री के रूप में चंपई सोरेन गुरुवार को शपथ ले सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
चंपई सोरेन गुरुवार को राज्यपाल से मुलाकात के लिए पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि, इस दौरान उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया। राजभवन से बाहर आने के बाद चंपई सोरेन ने कहा कि, हमने कल नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था। हमने राज्यपाल से कहा कि हम इस विषय पर क्लियर है। हमने उनसे इसे जल्दी करने का अनुरोध किया है। उन्होंने भी कहा है कि वो जल्द ही करेंगे।
वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गुरुवार को धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) अदालत में पेश किया गया। ईडी ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की 10 दिन की रिमांड की मांग की। हालांकि अदालत ने दलीलों को सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया। झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन रांची के पीएमएलए कोर्ट से निकल गए हैं। हेमंत सोरेन को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अभी हेमंत को होटवार जेल ले जाया गया है।