HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Power Cut in UP : 610 मेगावाट की बंद पड़ी तीन इकाइयां 24 जून से उत्पादन शुरू करेंगी, बिजली कटौती से मिलेगी राहत

Power Cut in UP : 610 मेगावाट की बंद पड़ी तीन इकाइयां 24 जून से उत्पादन शुरू करेंगी, बिजली कटौती से मिलेगी राहत

Power Cut in UP : यूपी में बिजली संकट (Power Crisis in UP) को लेकर शासन प्रशासन के स्तर पर मंथन जारी है। इसी बीच प्रदेश में विभिन्न कारणों से बंद पड़ी विद्युत इकाइयों में 24 जून से उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Power Cut in UP : यूपी में बिजली संकट (Power Crisis in UP) को लेकर शासन -प्रशासन के स्तर पर मंथन जारी है। इसी बीच प्रदेश में विभिन्न कारणों से बंद पड़ी विद्युत इकाइयों में 24 जून से उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।

पढ़ें :- पीएम मोदी से विपरीत परिस्थितियों में भी देश व समाज के लिए कार्य करने की मिलती है असीम ऊर्जा : ए के शर्मा

बता दें कि यूपी में भीषण गर्मी और लू के मौसम के बीच व्याप्त बिजली संकट (Power Crisis)  को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Chief Minister Yogi Adityanath) व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Energy Minister AK Sharma) लगातार बैठकें कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अफसरों को अनावश्यक बिजली न काटने की हिदायत दी है। वहीं, विभिन्न कारणों से बंद 610 मेगा वाट की 3 इकाइयां 24 जून से उत्पादन प्रारंभ कर देंगी।

उत्तर प्रदेश की निर्माणाधीन ताप विद्युत ग्रहों की समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष एम देवराज (Uttar Pradesh Power Corporation Chairman M Devaraj) ने कहा  कि सभी परियोजनाएं निश्चित समय सीमा में पूरी हों यह सुनिश्चित किया जाए। बैठक में अध्यक्ष को बताया गया कि विभिन्न कारणों से बंद ओबरा की 200 मेगावाट की दसवीं और बारहवीं इकाई तथा 210 मेगावाट अनपरा की पहली इकाई सहित कुल 610 मेगावाट कि तीन इकाइयां आगामी 24 जून तक उत्पादन शुरू कर देंगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...