HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Pratibha Shukla jeevan Parichay : हाथी की सवारी छोड़ प्रतिभा शुक्ला ने थामा बीजेपी का झंडा, मोदी मैजिक के सहारे बनीं दूसरी बार विधायक

Pratibha Shukla jeevan Parichay : हाथी की सवारी छोड़ प्रतिभा शुक्ला ने थामा बीजेपी का झंडा, मोदी मैजिक के सहारे बनीं दूसरी बार विधायक

Pratibha Shukla jeevan Parichay : यूपी (UP) के कानपुर जिले (Balrampur District) में निर्वाचन क्षेत्र - 206, अकबरपुर-रनिया विधानसभा सीट (Constituency - 206, Akbarpur-Rania Assembly seat) से प्रतिभा शुक्ला (Pratibha Shukla ) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर दूसरी बार विधायक चुनी गई हैं। यूपी के 17 वीं विधानसभा चुनाव (UP 17th Assembly Elections) में इन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी व समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी नीरज सिंह (Neeraj Singh) को हराया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Pratibha Shukla jeevan Parichay : यूपी (UP) के कानपुर जिले (Balrampur District) में निर्वाचन क्षेत्र – 206, अकबरपुर-रनिया विधानसभा सीट (Constituency – 206, Akbarpur-Rania Assembly seat) से प्रतिभा शुक्ला (Pratibha Shukla ) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर दूसरी बार विधायक चुनी गई हैं। यूपी के 17 वीं विधानसभा चुनाव (UP 17th Assembly Elections) में इन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी व समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी नीरज सिंह (Neeraj Singh) को हराया है। प्रतिभा शुक्ला 2007 को हुए विधानसभा चुनाव में बसपा से पहली बार विधायक बनी थी। इनके पति अनिल शुक्ल भी बसपा से सांसद और विधायक चुने जा चुके हैं। अब पति और पत्नी दोनों ही भाजपा में रहकर राजनीति कर रहे हैं।

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी को तीसरी बार बनाइए पीएम, 6 महीने में PoK होगा भारत का : सीएम योगी

ये है पूरा सफरनामा

नाम – प्रतिभा शुक्ला
निर्वाचन क्षेत्र – 206, अकबरपुर-रनिया, कानपुर देहात
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- स्व0 कौशलेश नारायण अवस्थी
जन्‍म तिथि –20 अप्रैल, 1960
जन्‍म स्थान- कानपुर
धर्म- हिन्दू
जाति- ब्राह्मण
शिक्षा- स्नातकोत्तर, बीएड
विवाह तिथि- 08 मई, 1983
पति का नाम- अनिल शुक्ला वारसी
सन्तान- दो पुत्र, एक पुत्री
व्‍यवसाय- उद्योग, अध्यापन
मुख्यावास –128/444 एच0 2 ब्‍लॉक, किदवई नगर, जनपद- कानपुर

प्रतिभा शुक्ला भगवान परशुराम के मंदिर से सहारे पार करेंगी चुनावी वैतरणी

यूपी में चल रही ब्राम्हण राजनीति के बीच भाजपा विधायक प्रतिभा शुक्ला (BJP MLA Pratibha Shukla) भगवान परशुराम का मंदिर (Lord Parshuram Temple) बनवाने का दांव चला है। इसके लिए उन्होंने अपनी पांच करोड़ की जमीन मंदिर के लिए दान में दी है। भाजपा विधायक प्रतिभा शुक्ला इससे पहले अपने लेटर पैड पर भगवान राम का चित्र भी छपवा चुकी हैं। प्रतिभा शुक्ला (Pratibha Shukla) ने खानचन्द्रपुर खरजा रनिया कानपुर देहात स्थित लगभग पांच करोड़ की जमीन भगवान श्री परशुराम न्यास (Lord Shri Parshuram Nyas) को विश्वस्तरीय मंदिर निर्माण के लिए दान में दे दी है। यूपी में ब्राम्हण राजनीति एक बार फिर चर्चा के केंद्र में है ऐसे में विधायक प्रतिभा शुक्ला (Pratibha Shukla) के इस प्रयास को एक बड़ा राजनीतिक कदम माना जा रहा है।

पढ़ें :- मोदी जी जेल-जेल न खेलें, बीजेपी दफ्तर आ रहा रहूं एक साथ सभी को कर लीजिए गिरफ़्तार : अरविंद केजरीवाल

राजनीतिक योगदान

2007-2012 पन्द्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित
2007-2009 सदस्य, लोक लेखा समिति
2009-2012 सदस्य महिला एवं बाल विकास सम्बन्धी संयुक्त समिति
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य दूसरी बार निर्वाचित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...