HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. महिला अपराधों को रोकने के लिए प्रीति माहौर ने किया शोध, अपराधों की रोकथाम में मिलेगी मदद

महिला अपराधों को रोकने के लिए प्रीति माहौर ने किया शोध, अपराधों की रोकथाम में मिलेगी मदद

मुरादाबाद की रहने वाली प्रीति माहौर ने अपने जनपद का नाम रोशन किया है। प्रीति माहौर पिछले कई वर्षों से महिला अपराध रोकने के लिए शोध कर रहीं थीं। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से संबद्ध कॉलेज रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मेरठ के गृह विज्ञान विभाग में शोधार्थीनी प्रीति माहौर द्वारा अविश्वसनीय शोध कार्य संपूर्ण किया गया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

मुरादाबाद। मुरादाबाद की रहने वाली प्रीति माहौर ने अपने जनपद का नाम रोशन किया है। प्रीति माहौर पिछले कई वर्षों से महिला अपराध रोकने के लिए शोध कर रहीं थीं। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से संबद्ध कॉलेज रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मेरठ के गृह विज्ञान विभाग में शोधार्थीनी प्रीति माहौर द्वारा अविश्वसनीय शोध कार्य संपूर्ण किया गया।

पढ़ें :- नौतनवा में छापेमारी में तस्करी के लिए रखा लाखों का कपड़ा और कास्मेटिक पकड़ा गया

प्रीति माहौर ने अपना शोध रघुनाथ गर्ल्स पीजी कॉलेज मेरठ की डॉक्टर रेनू काम्बोज एसोसिएट प्रोफेसर गृह विज्ञान विभाग के मार्गदर्शन में पूर्ण किया। वहीं परीक्षक के रूप में प्रोफेसर सरिता आनंद प्रभारी टी.सी.ई. विभाग लेडी इरविन कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय उपस्थित रहीं। प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता कुमारी व विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर सोनिका चौधरी ने शोधार्थिनी प्रीति माहौर को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

साथ ही किए गए शोध कार्य को एक साहस के रूप में समाज के सम्मुख रखने का जो कार्य शोधार्थीनी ने किया है वह निश्चित रूप से काबिले तारीफ है। शोध कार्य के विभिन्न बिंदुओं पर गहराई से अध्ययन करने के पश्चात परीक्षक के रूप में उपस्थित प्रोफेसर सरिता आनंद द्वारा बताया गया कि निश्चित रूप से शोधार्थीनी ने महिलाओं के विरुद्ध अपराध और उसके निवारण का जो अध्ययन किया है वह शोध निश्चित रूप से हमारे समाज में होने वाले महिला अपराधों की रोकथाम के लिए कार्य करेगा। साथ में यह भी सुनिश्चित किया कि इस शोध कार्य को जनपदीय स्तर के साथ-साथ राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त सुझावों को आधार मानते हुए महिला अपराधों के रोकने के लिए प्रयोग में लिया जाएगा।

शोध पूर्ण करने के लिए शोध आंकड़ों को इकट्ठा करने के लिए मुरादाबाद जनपद के पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जे. रविंद्र गौड़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा और उन्होंने कहा की शोध के सुझावों के आधार पर हमारी पुलिस समाज में महिला अपराधों को रोकने का कार्य करेगी। कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी और विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर सोनिका चौधरी ने कहा कि यह विश्वविद्यालय और कॉलेज के लिए गर्व की बात है कि हमारे समाज में होने वाले महिला अपराधों के प्रति एक शोध के आधार पर अपराधों को रोकने में मदद मिलेगी और साथ में समाज में जागरुकता आएगी इस मौके पर विभाग के शोधार्थी ग्रेजुएशन विद्यार्थी, पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थी, विभाग के सभी अध्यापक तथा विभिन्न विभागों से अन्य अध्यापक उपस्थित रहे और सभी ने शोधार्थीनी प्रीति माहौर को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय
प्रीति माहौर बीडीए कॉलोनी बरेली निवासी रिटायर्ड मार्केटिंग इंस्पेक्टर ओम प्रकाश माहौर एवं पुष्प लता माहौर की पुत्री हैं,और वर्तमान में मुरादाबाद में रहती हैं। उन्होंने बताया कि अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं कि मुझे सफलता मिल गई। मेरे माता पिता का बहुत योगदान है उनके आशीर्वाद से यहां तक पहुंच पाई हूं।

पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य

रिपोर्ट – रूपक त्यागी, मुरादाबाद

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...