HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ODI World Cup Final 2023 के फाइनल मुकाबले को भव्य बनाने की तैयारी, स्टेडियम में दिख सकते हैं पीएम मोदी

ODI World Cup Final 2023 के फाइनल मुकाबले को भव्य बनाने की तैयारी, स्टेडियम में दिख सकते हैं पीएम मोदी

फाइनल मुकाबले में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करीब सवा लाख दर्शकों का साथ मिलेगा। पीएम मोदी इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अहमदाबाद के स्टेडियम में नजर आए थे। पहली बार यहां पर वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले का आयोजन हो रहा है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए एक एयर शो भी होगा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

ODI World Cup Final 2023: वनडे विश्व कप के फाइनल को भव्य बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है। भारतीय टीम फाइनल में पहुंच गयी है। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम का मुकाबला फाइनल में ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका से हो सकता है। कहा जा रहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी फाइनल मुकाबले को देखने के लिए जा सकते हैं। वहीं, एयर शो का भी आयोजन मैच से पहले होगा।

पढ़ें :- US Election Result 2024: राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की ऐतिहासिक जीत पर पीएम मोदी ने दी बधाई

बता दें कि, फाइनल मुकाबले में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में करीब सवा लाख दर्शकों का साथ मिलेगा। पीएम मोदी इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान अहमदाबाद के स्टेडियम में नजर आए थे। पहली बार यहां पर वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले का आयोजन हो रहा है। इस दिन को यादगार बनाने के लिए एक एयर शो भी होगा। गुरुवार को स्टेडियम के आसपास जेट उड़ते दिखे हैं। कहा जा रहा है कि, मैच से पहले समापन समारोह का आयोजन भी किया जा सकता है।

गौरतलब है कि, भारतीय टीम 12 साल बाद वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। पिछली बार 2011 में टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई थी। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी टीम चैंपियन बनी थी। इससे पहले 1983 में कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम चैंपियन बनी थी। 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। तब सौरव गांगुली कप्तान थे। इसके आठ साल बाद 2011 में जब भारत फाइनल में पहुंचा तो उसने श्रीलंका को हराकर दूसरी बार खिताब जीत लिया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...