HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. इस्तेमाल करने के लिए कुलर निकालने की कर रहे हैं तैयारी, इन बातों का जरुर रखें ध्यान

इस्तेमाल करने के लिए कुलर निकालने की कर रहे हैं तैयारी, इन बातों का जरुर रखें ध्यान

गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। कुछ लोगो के घर में पंखे चलने भी शुरु हो गए होंगे और कुछ लोग अपने कुलर को निकालने की तैयारी में होंगे। ऐसे में सबसे पहले महिलाओं के लिए चुनौती होता है कुलर को साफ करना। लंबे समय तक कूलर न चलने की वजह से धूल और गंदगी जमा हो जाती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। कुछ लोगो के घर में पंखे चलने भी शुरु हो गए होंगे और कुछ लोग अपने कुलर को निकालने की तैयारी में होंगे। ऐसे में सबसे पहले महिलाओं के लिए चुनौती होता है कुलर को साफ करना। लंबे समय तक कूलर न चलने की वजह से धूल और गंदगी जमा हो जाती है।

पढ़ें :- DRDO Missile Testing : बालासोर के 10 गांव कराए गए खाली, लोग बोले- 300 रुपए मुआवजा काफी कम

चाहे भले इसे कितने ही अच्छी तरह से ढक कर रखा गया हो। लेकिन क्योंकि कुलिंग के लिए कुलर में पानी भरा जाता है जो यहां वहां पानी फेंकता है।इसके चलते कुलर में अच्छी खासी गंदगी और धूल जम जाती है। कई दिनों तक इस्तेमाल न होने से और भी गंदा हो जाता है।

कूलर का इस्तेमाल सिर्फ गर्मियों में किया जाता है और बाकी सीजन में कूलर बंद रहता है। महीनों तक बंद रहने की वजह से कूलर में धूल और गंदगी जमा हो जाती है, जिससे उसकी परफॉर्मेंस में कमी आ सकती है। इसलिए कुलर को समय समय पर साफ करते रहें।

कूलर अगर साफ न हो तो हवा में दुर्गंध आने लगती है। इसलिए कूलर को नियमित रूप से साफ करना बहुत जरूरी है। आज हम आपको कूलर को घर पर साफ करने का तरीका बताते हैं। सबसे पहले कूलर को बंद करें और उसे बिजली से अनप्लग कर दें। इससे आपको और कूलर को नुकसान नहीं होगा।

पानी की टंकी को खाली करें और उसे साबुन और पानी से धो लें। कूलर के पंखे पर धूल और गंदगी जमा हो जाती है। पंखे को ब्रश से साफ कर सकते हैं।

पढ़ें :- HMD के पहले स्मार्टफोन की भारत में होने जा रही है धमाकेदार एंट्री; लॉन्च डेट आयी सामने

कूलर के बॉडी को आप पानी और डिटर्जेंट लगाकर साफ कर सकते हैं। एक कूलर में तीन तरफ से घास लगती है जिसे खस भी बोला जाता है। यह घास हवा को ठंडा करने के काम आती है। समय के साथ यह घास खराब हो जाता है। इसलिए घास को नियमित रूप से बदलवाना चाहिए। अगर घास अच्छी होगी तो कूलर ज्यादा ठंडी हवा बाहर फेंकेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...