कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपने देश के लिए रवाना हो गए हैं। जी20 समिट में शामिल होने आए जस्टिन ट्रूडो के विमान में तकनीकी खराबी आ गयी थी, जिसके कारण वो रविवार को उड़ान नहीं भर पाए थे।
नई दिल्ली। कनाडा (Canadian ) के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Prime Minister Justin Trudeau) अपने देश के लिए रवाना हो गए हैं। जी20 समिट में शामिल होने आए जस्टिन ट्रूडो के विमान में तकनीकी खराबी आ गयी थी, जिसके कारण वो रविवार को उड़ान नहीं भर पाए थे। मंगलवार विमान ठीक होने के बाद वो कनाड़ा के लिए वापस लौट गए। उनका विमान पालन एयरपोर्ट से दोपहर 1:10 मिनट पर रवाना हुआ।
कनाडा प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रेस सचिव मोहम्मद हुसैन ने बताया कि, विमान में आई तकनीकी समस्या को सही कर दिया गया हे। इसके बाद विमान को उड़ाने भरने की मंजूरी मिली। मीडिया रिपोर्ट की माने तो, प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो बीते दो दिनों से विमान में आई तकनीकी खराबी के कारण भारत में फंसे हुए थे।
इस दौरान वह अपने डेलिगेशन के साथ भारत में भी रुके हुए थे। दरअस,जस्टिन ट्रूडो जिस विमान से दिल्ली आए थे रविवार को उड़ान भरने की कोशिश के दौरान उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई और वह यहीं फंस गए थे। उनका बैकअप विमान भी कनाडा से भारत के लिए रवाना हो गया था लेकिन इस दौरान उनका विमान ठीक हो गया और उन्होंने आज कनाडा के लिए उड़ान भरी।