1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आज भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

आज भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। इनके अलावा राज्यपाल आनंदी बेन पटेल समेत अन्य मंत्री भी पीएम के स्वागत में उपस्थित रहेंगे।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 23 नवंबर गुरुवार को भगवान कृष्ण की नगरी मथुरा जाएंगे। यहां वे ब्रज उत्सव में शामिल होंगे। पीएम मोदी यहां चार घंटा रुकेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मथुरा पहुंचकर भगवान कृष्ण की जन्मभूमि के दर्शन करेंगे।

पढ़ें :- Loksabha Election 2024 : कांग्रेस ने बेरोजगारी मुद्दे पर फोकस करते हुए, देश के युवाओं के लिए ​पेश किया बड़ा विजन

इसके बाद पीएम मोदी रेलवे मैदान पहुंचकर भक्त मीराबाई जन्मोत्सव में हिस्सा लेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीएम मोदी ब्रज रज उत्सव में मीराबाई पर डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी का स्वागत करेंगे। इनके अलावा राज्यपाल आनंदी बेन पटेल समेत अन्य मंत्री भी पीएम के स्वागत में उपस्थित रहेंगे।

पढ़ें :- ‘नारी न्याय गारंटी’ के लुभावने वादे के सहारे लोकसभा चुनाव फतह करने उतरी कांग्रेस, गरीब महिलाओं को ₹1 लाख का वादा

आपको बता दें कि रेलवे मैदान में 14 नवंबर से ब्रज रज उत्सव मीरा बाई का 525 वां जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर शाम 3:40 मिनट पर छावनी स्थित हेलीपैड पर उतरेगा। यहां से कार से श्री कृष्ण जन्मस्थान दर्शन के लिए जाएंगे। यहां 15 मिनट दर्शन एंव पूजा पाठ करेंगे। इसके बाद पीएम रेलवे मैदान में आयोजित ब्रज रज उत्सव में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री के लिए सज धज कर तैयार हैं भगवान कृष्ण की नगरी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के स्वागत के लिए मथुरा को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सड़क के दोनो तरफ खूब सजाया गया है। इतना ही नहीं श्री कृष्ण के जन्म स्थल के रास्ते की दीवारों को सुंदर से सुंदर पेंटिग बनाई गई है। चौराहों को सजाया गया है। वहीं भूतेश्वर तिराहे पर राम मंदिर की कलाकृति लगाई गई है। साथ ही सुरक्षा के बड़े इंतजाम किए गए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...