Priyansh Arya 6 Sixes in DPL: दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 में साउथ दिल्ली टीम के स्टार ओपनर प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने अपनी आतिशी पारी से क्रिकेट जगत ध्यान अपनी ओर खींचा है। प्रियांश ने नॉर्थ दिल्ली टीम के खिलाफ छह गेंदों पर छह छक्के जड़कर भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह की याद दिला दी। जिन्होंने साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में लगातार छह छक्के जड़े थे।
Priyansh Arya 6 Sixes in DPL: दिल्ली प्रीमियर लीग टी20 में साउथ दिल्ली टीम के स्टार ओपनर प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने अपनी आतिशी पारी से क्रिकेट जगत ध्यान अपनी ओर खींचा है। प्रियांश ने नॉर्थ दिल्ली टीम के खिलाफ छह गेंदों पर छह छक्के जड़कर भारत के पूर्व स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह की याद दिला दी। जिन्होंने साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में लगातार छह छक्के जड़े थे।
दरअसल, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने नॉर्थ दिल्ली टीम के स्पिनर मनन भारद्वाज के ओवर में अपना रौद्र रुप दिखाया। प्रियांश ने भारद्वाज के ओवर की पहली गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर से पहला छक्का लगाया। इसके बाद दूसरी गेंद पर उन्होंने घुटने पर बैठकर डीप मिड-विकेट के ऊपर से छक्का जड़ा। फिर तीसरी गेंद पर फिर लॉन्ग-ऑन पर छक्के जड़े। उन्होंने अगली तीन गेंदों पर भी छक्के जड़कर छह गेंदों पर छह छक्के लगाने का कारनामा कर दिखाया। प्रियांश ने अपना शतक 40 गेंदों में पूरा किया और 50 गेंदों पर 120 रन बनाए।
प्रियांश के अलावा, आयुश बडोनी (Ayush Badoni) ने भी इस मैच में तूफानी बल्लेबाजी की। बडोनी ने 55 गेंदों पर आठ चौके और 19 छक्कों की मदद से 165 रन बनाए। इन दोनों की पारियों के दम पर साउथ दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 308 रनों के विशाल स्कोर का रिकॉर्ड बना दिया है। ये इस लीग में अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले किसी भी टीम ने 300 का आंकड़ा पार नहीं किया था।
6️⃣ 𝐒𝐈𝐗𝐄𝐒 𝐢𝐧 𝐚𝐧 𝐨𝐯𝐞𝐫 🤩
There’s nothing Priyansh Arya can’t do 🔥#AdaniDPLT20 #AdaniDelhiPremierLeagueT20 #DilliKiDahaad | @JioCinema @Sports18 pic.twitter.com/lr7YloC58D
पढ़ें :- स्मृति मंधाना वनडे करियर में जड़ा 10वां शतक, हरमनप्रीत को पीछे छोड़ भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाया
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 31, 2024