1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पुलवामा शहीद दिवस:पूरन बहादुर थापा को दी गई श्रद्धांजलि

पुलवामा शहीद दिवस:पूरन बहादुर थापा को दी गई श्रद्धांजलि

पुलवामा शहीद दिवस:पूरन बहादुर थापा को दी गई श्रद्धांजलि

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: पुलवामा शहीद दिवस के अवसर पर आज नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी और उपजिलाधिकारी नौतनवा नवीन कुमार ने नौतनवा कस्बे के छपवा तिराहे पर स्थित नौतनवा के लाल शहीद पूरन बहादुर थापा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान वीर शहीद की गौरवगाथा को याद करते हुए सभी ने दो मिनट का मौन रखा और उनकी शहादत को नमन किया।

पढ़ें :- प्रगति पोर्टल ने आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय क्षेत्रों के साथ-साथ पॉजिटिव गवर्नेंस को भी एक नई दिशा दी: सीएम योगी

इस श्रद्धांजलि सभा में प्रधान लिपिक रमाशंकर सिंह, सभासद धर्मात्मा जायसवाल, पप्पू जायसवाल, अशोक कुमार, अनिल जायसवाल, संतोष श्रीवास्तव समेत अन्य कर्मचारीगण व सभासदगण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि शहीद पूरन बहादुर थापा की कुर्बानी को नौतनवा नगर कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने युवाओं से देशभक्ति की भावना को आत्मसात करने और देश की सेवा के प्रति समर्पित रहने का आह्वान किया।

उपजिलाधिकारी नवीन कुमार ने अपने संबोधन में पुलवामा के शहीदों को याद करते हुए कहा कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और देश हमेशा उनके बलिदान का ऋणी रहेगा।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने भी अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और देश के प्रति समर्पण की शपथ ली।

पढ़ें :- सीएम ने की एनएचएआई की विभिन्न सड़क परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा, कहा-विकास और पर्यावरण का संतुलन है सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...