1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Pune Porsche Road Accident Cases: पुलिस ने आरोपी नाबालिग के पिता विशाल अग्रवाल को किया गिरफ्तार

Pune Porsche Road Accident Cases: पुलिस ने आरोपी नाबालिग के पिता विशाल अग्रवाल को किया गिरफ्तार

Pune Porsche Road Accident Cases:  पुणे रोड एक्सीडेंट मामले में पुलिस ने आरोपी नाबालिग लड़के के पिता विशाल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने आरोपी नाबालिग लड़के के पिता को मंगलवार को औरंगाबाद जिले से गिरफ्तार किया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Pune Porsche Road Accident Cases:  पुणे रोड एक्सीडेंट मामले में पुलिस ने आरोपी नाबालिग लड़के के पिता विशाल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने आरोपी नाबालिग लड़के के पिता को मंगलवार को औरंगाबाद जिले से गिरफ्तार किया।

पढ़ें :- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जारी किया बॉम्बे जिमखाना का 150वां स्मारक डाक टिकट

सोमवार को पुलिस ने आरोपी पर वयस्क अभियुक्त के रुप में मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है। पुलिस ने आरोपी के पिता के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। इससे पहले निचली अदालत ने पुलिस की अपील को खारिज कर दिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 19 मई की सुबह पुणे के कल्याणी नगर इलाके में एक रियल स्टेट डेवलपर के 17 साल के नाबालिग बेटे ने पोर्श कार से बाइक सवार युवक युवती को रौंद दिया था। इस हादसे में दोनो की मौत हो गई थी। दोनो मृतक आईटी सेक्टर में काम करते थे।
घटना के चौदह घंटे बाद आरोपी नाबालिग को कोर्ट से कुछ शर्तो के साथ जमानत मिल गई है। जांच में सामने आया कि आरोपी किशोर शराब के नशे में कार चला रहा था।

वहीं पुलिस का कहना है कि घटना की जांच के लिए कई टीमें बनाई गई है। आरोपी के पिता विशाल अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसके बाद वह फरार हो गया था। क्राइम ब्रांच ने विशाल को मंगलवार की सुबह छत्रपति संभाजीनगर से गिरफ्तार कर लिया।

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...