केसर न सिर्फ हेल्थ के लिए बल्कि स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। सर्दियों में केसर का फेसपैक लगाने के भी कई फायदे होते है। केसरी में एंटी ऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा होती है जो स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से छुटकारा दिलाने में हेल्प करता है।
Saffron face pack: केसर न सिर्फ हेल्थ के लिए बल्कि स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। सर्दियों में केसर (Saffron) का फेसपैक लगाने के भी कई फायदे होते है। केसरी में एंटी ऑक्सीडेंट्स की अच्छी मात्रा होती है जो स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से छुटकारा दिलाने में हेल्प करता है। इसके अलावा एंटी इंफ्लेमेटरी गुण स्किन में होने वाली इरिटेशन और रैशेज वगैरह को दूर करने में हेल्प करता है। केसर का फेसपैक (Saffron face pack) चेहरे पर लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है साथ ही दाग धब्बों से छुटकारा मिलता है।
केसर को फेसपैक (Saffron face pack) बनाने के लिए इसे कच्चे दूध में मिक्स करके लगा सकते है। इसके लिए एक कटोरी में थोड़ा सा दूध में तीन से चार रेशे केसर के डालें। जब दूध का रंग बदल जाए तो इसे चेहरे पर रुई की मदद से चेहरे पर लगाएं। इसे दस से पंद्रह मिनट तक के लिए लगा रहने दें। फिर चेहरा धो लें। इसके आप हफ्ते में तीन से चार बार लगा सकती है। इस फेसपैक को लगाने से चेहरे की झाइयां और दाग धब्बे हल्के होते है।
इसके अलावा एक कटोरी में एक चम्मच शहद और केसर (Saffron) के तीन रेशे ले लें। अब इसे शहद में मिक्स कर लें। चेहरे को धोने के बाद इसे लगा लें। दस मिनट के बाद चेहरा पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए मलें। फिर इसे धो लें। हफ्ते में दो बार इस फेसपैक को लगा सकती है।
केसर (Saffron) और बादाम का भी फेसपैक बना सकती है। इसके लिए एक कटोरी में चुटकी भर केसर और चार से पांच बादाम को पानी में भिगो दें। फिर सुबह केसर और बादाम को पीस कर पेस्ट तैयार कर लें। अगर पेस्ट गाढ़ा लग रहा हो तो दूध भी मिला सकती है। इस फेसपैक को पंद्रह मिनट तक लगा रहने दे फिर धो लें। इस फेसपैक को लगाने से चेहरे पर गजब का निखार आता है।