1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Radhika-Ananth second pre wedding function: आज शाम होगी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की स्टारी नाइट होस्ट

Radhika-Ananth second pre wedding function: आज शाम होगी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की स्टारी नाइट होस्ट

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani and Radhika Merchant) के सेकंड प्री वेडिंग फंक्शन इटली में क्रूज पर होस्ट किए जा रहे हैं. वहीं इस कपल की वेडिंग का कार्ड भी वायरल हो रहा है. इसके मुताबिक अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को मुंबई के बीकेसी के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Radhika-Ananth second pre wedding function: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट (Anant Ambani and Radhika Merchant) के सेकंड प्री वेडिंग फंक्शन इटली में क्रूज पर होस्ट किए जा रहे हैं. वहीं इस कपल की वेडिंग का कार्ड भी वायरल हो रहा है. इसके मुताबिक अनंत और राधिका की शादी 12 जुलाई को मुंबई के बीकेसी के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी.

पढ़ें :- फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले दिन की धुआंधार शुरुआत, मुंबई में कई सिनेमाघरों में 24 घंटे चलेगी फिल्म

आपको बता दें, विवाह पारंपरिक हिंदू वैदिक पद्धति (Hindu Vedic System) के अनुसार किया जाएगा और ये फंक्शन भी तीन दिन चलेंगे. मेन वेडिंग सेरेमनी शुक्रवार, 12 जुलाई को शुभ विवाह या विवाह समारोह के साथ शुरू होंगे.

शनिवार, 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद या दिव्य आशीर्वाद का दिन होगा. रविवार, 14 जुलाई को मंगल उत्सव या वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया जाएगा. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का सेकेंड प्री-वेडिंग जिस क्रूज पर हो रहा है, उसका नाम ‘सेलिब्रिटी एसेंट’ हैं.


इस क्रूज में काफी सुविधाएं मौजूद हैं जिनमें लग्जीरियस रूम, खाने-पीने की चीजें और मौज मस्ती के भी ऑप्शन अवेलेबल हैं. आज शाम अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की स्टारी नाइट होस्ट की जाएगी. क्रूज पर सजाए जाने वाली इस महफिल के लिए सभी गेस्ट्स का ड्रेस कोड भी तय है.

जिसके मुताबिक सभी मेहमानों को वेस्टर्न फॉर्मल पहनना होगा. बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का ये सेकेंड प्री-वेडिंग फंक्शन काफी प्राइवेट होगा. क्रूज पार्टी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए नो फोन पॉलिसी भी रखी गई है.

 

पढ़ें :- कैलाश खेर के ‘हे री सखी मंगल गाओ री’ गीत की कहानी जान जाएंगे तो पकड़ लेंगे माथा, शादी में इस गाने का धड़ल्ले से होता है इस्तेमाल
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...