1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. एमबीए छात्र एंजेल चकमा की नस्लीय हत्या के बाद राहुल गांधी उतरे समर्थन में, कहा- भाजपा देशवासियों में फैला रही है नफरत

एमबीए छात्र एंजेल चकमा की नस्लीय हत्या के बाद राहुल गांधी उतरे समर्थन में, कहा- भाजपा देशवासियों में फैला रही है नफरत

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को देहरादून में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की नस्लीय हत्या की कड़ी निंदा की। राहुल गांधी ने बीजेपी पर नफरत को सामान्य बनाने का आरोप लगाया। एंजेल चकमा पर हुए क्रूर हमले के खिलाफ आवाज़ उठाते हुए राहुल गांधी ने लोगों से सोचने और सामना करने के साथ एक मृत समाज न बनने का आग्रह किया।

By Satish Singh 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi, Leader of the Opposition in the Lok Sabha) ने सोमवार को देहरादून में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा (student angel chakma) की नस्लीय हत्या की कड़ी निंदा की। राहुल गांधी ने बीजेपी पर नफरत को सामान्य बनाने का आरोप लगाया। एंजेल चकमा पर हुए क्रूर हमले के खिलाफ आवाज़ उठाते हुए राहुल गांधी ने लोगों से सोचने और सामना करने के साथ एक मृत समाज न बनने का आग्रह किया। राहुल गांधी की यह टिप्पणी देहरादून में एमबीए छात्र एंजेल चकमा (MBA student Angel Chakma_ और उनके भाई माइकल चकमा पर बदमाशों के एक समूह द्वारा चाकू और अन्य धारदार हथियारों से किए गए हमले के बाद आई है।

पढ़ें :- Cough Syrup Case: अखिलेश, बोले-बिना किसी दबाव के असली गुनाहगारों को पकड़िए, प्रधान-नगरी वाराणसी का ये हाल तो बाक़ी सब समझ सकते हैं?

बता दे कि 9 दिसंबर को एंजेल चकमा के साथ मारपीट की गई और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। लोकसभा में विपक्ष के नेता ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि देहरादून (Dehradun) में एंजेल चकमा और उनके भाई माइकल के साथ जो हुआ, वह एक भयानक नफरत का अपराध है। नफरत रातों-रात पैदा नहीं होती। सालों से इसे रोज़ाना खासकर हमारे युवाओं को ज़हरीले कंटेंट और गैर-जिम्मेदाराना बातों के ज़रिए परोसा जा रहा है। इसे सत्ताधारी बीजेपी के नफरत फैलाने वाले नेतृत्व द्वारा सामान्य बनाया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि भारत सम्मान और एकता पर बना है न कि डर और दुर्व्यवहार पर। हम प्यार और विविधता का देश हैं। हमें एक ऐसा मृत समाज नहीं बनना चाहिए जो अपने साथी भारतीयों को निशाना बनाते हुए चुपचाप देखता रहे। हमें सोचना चाहिए और सामना करना चाहिए कि हम अपने देश को क्या बनने दे रहे हैं।

राहुल गांधी ने आगे चकमा परिवार और पूर्वोत्तर (Northeast) के लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं चकमा परिवार और त्रिपुरा और पूर्वोत्तर के लोगों के साथ हैं। हमें आपको अपने साथी भारतीय भाई-बहन कहने पर गर्व है। इस घटना के सिलसिले में पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें से दो आरोपी नाबालिग हैं और उन्हें जुवेनाइल रिफॉर्म होम भेज दिया गया है। पुलिस फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। सभी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। फरार आरोपी की तलाश में एक पुलिस टीम नेपाल भी भेजी गई है। पुलिस अधीक्षक (शहर) प्रमोद कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना 9 दिसंबर की शाम को देहरादून के प्रेमनगर पुलिस स्टेशन इलाके में हुई। कुमार ने बताया त्रिपुरा के दो छात्र एंजेल चकमा और उसका भाई माइकल चकमा प्रेमनगर पुलिस स्टेशन इलाके में नंदा चौकी के पास रहते थे। यह घटना 9 तारीख की शाम को हुई, जब वे किसी काम से सेलाकुई गए थे। उन्होंने बताया कि दोनों का कुछ स्थानीय युवकों और नॉर्थ-ईस्ट के एक और युवक से झगड़ा हो गया। उनके बीच लड़ाई हो गई, जिसके दौरान बताया जा रहा है कि उन पर चाकू और दूसरी धारदार चीज़ों से हमला किया गया। इसके चलते वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका भाई उन्हें अस्पताल ले गया और बाद में मुकदमा दर्ज किया गया। अधिकारी ने पुष्टि की कि एंजेल चकमा की इलाज के दौरान दो दिन पहले मौत हो गई है। मामले में हत्या की धारा जोड़ दी गई है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...