HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राहुल गांधी, बोले- भारत को खोखले शब्दों की नहीं, बल्कि साफ दृष्टिकोण की जरूरत ,चीन ड्रोन का उत्पादन कर दुनिया में लाया युद्ध क्रांति

राहुल गांधी, बोले- भारत को खोखले शब्दों की नहीं, बल्कि साफ दृष्टिकोण की जरूरत ,चीन ड्रोन का उत्पादन कर दुनिया में लाया युद्ध क्रांति

कांग्रेस सांसद ने कहा कि भारत में प्रतिभा तो है, लेकिन युवाओं को रोजगार देने के लिए नई प्रौद्योगिकी में औद्योगिक कौशल विकसित करने के लिए उसे खोखले शब्दों की नहीं, बल्कि मजबूत उत्पादन आधार की जरूरत है। राहुल गांधी ने शनिवार को एक्स पर एक पोस्ट में इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे चीन ने ड्रोन का उत्पादन शुरू कर दिया है

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Lok Sabha Leader of Opposition Rahul Gandhi) ने एक ​बार फिर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष किया है। कांग्रेस सांसद ने कहा कि भारत में प्रतिभा तो है, लेकिन युवाओं को रोजगार देने के लिए नई प्रौद्योगिकी में औद्योगिक कौशल विकसित करने के लिए उसे खोखले शब्दों की नहीं, बल्कि मजबूत उत्पादन आधार की जरूरत है। राहुल गांधी ने शनिवार को एक्स पर एक पोस्ट में इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे चीन ने ड्रोन का उत्पादन शुरू कर दिया है? जो दुनिया भर में युद्ध में क्रांति ला रहा है। उन्होंने कहा कि भारत को इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धी बनने के लिए रणनीति विकसित करने की जरूरत है।

पढ़ें :- भारत सरकार 1 अप्रैल से खत्म करने जा रही है Google Tax, जानें किसे होगा फायदा?

राहुल गांधी (Rahul Gandhi)ने कहा कि ड्रोन ने युद्ध में क्रांति ला दी है, बैटरी, मोटर और ऑप्टिक्स को मिलाकर अभूतपूर्व तरीके से युद्ध के मैदान में युद्धाभ्यास और संचार किया है। लेकिन ड्रोन सिर्फ़ एक तकनीक नहीं है, वे एक मजबूत औद्योगिक प्रणाली द्वारा उत्पादित नीचे से ऊपर तक के नवाचार हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर कटाक्ष करते हुए पोस्ट में कहा कि दुर्भाग्य से पीएम मोदी (PM Modi) इसे समझने में विफल रहे हैं। जबकि वह एआई (AI) पर ‘टेलीप्रॉम्प्टर’ भाषण देते हैं, हमारे प्रतिस्पर्धी नई तकनीकों में महारत हासिल कर रहे हैं। भारत को खोखले शब्दों की नहीं, बल्कि एक मजबूत उत्पादन आधार की आवश्यकता है।

इन तीन मुख्य मार्ग से भारत आए ड्रोन

लाहौर से अमृतसर, नरोवाल से फिरोजपुर और बहावलनगर से श्रीगंगानगर- पिछले तीन सालों में ये तीन मुख्य मार्ग के जरिए पाकिस्तान से भारत के सीमावर्ती इलाकों में ड्रग्स और हथियार पहुंचाने वाले ड्रोन सबसे ज़्यादा संख्या में आए हैं। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने दिल्ली और पंजाब में अपने ड्रोन फ़ोरेंसिक लैब में लगभग 500 ड्रोन के उड़ान पथों का विश्लेषण करने के बाद यह बात का खुलाया किया है।

लाहौर से भारत भेजे 184 ड्रोन

पढ़ें :- केंद्र सरकार ने सांसदों की सैलरी में 24 फीसदी की भारी बढ़ोतरी, पूर्व सांसदों की पेंशन भी बढ़ी, अब हर महीने मिलेगा इतना वेतन

इन मानवरहित हवाई वाहनों की फोरेंसिक जांच से पता चला है कि सबसे अधिक 184 ड्रोन लाहौर से शुरू हुए और अमृतसर सीमा क्षेत्र में उतरे। 42 ड्रोन ने नारोवाल सीमा क्षेत्र से अपनी यात्रा शुरू की और फिरोजपुर सीमा क्षेत्र में उतरे। नारोवाल से 14 ड्रोन गुरदासपुर सीमा क्षेत्र में पहुंचे। गृह मंत्रालय (MHA) के एक अधिकारी ने बताया, “पंजाब के अलावा बहावलनगर से छह अलग-अलग ड्रोन आए और राजस्थान के श्रीगंगानगर सीमा क्षेत्र में पहुंचे। दो ड्रोन टोबा टेक सिंह से बीकानेर सीमा क्षेत्र में उतरे है।

मार्च 2022 से जनवरी 2025 तक 307 ड्रोन मिले

इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) के मुता​बिक, गृह मंत्रालय के अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली फोरेंसिक लैब (Delhi Forensic Lab) को मार्च 2022 से जनवरी 2025 तक 307 ड्रोन मिले। इनमें से बीएसएफ (BSF)  ने 284 ड्रोन, पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने 20, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दो और मणिपुर पुलिस (Manipur Police) ने एक ड्रोन जमा किया। अधिकारी ने कहा कि 2022 में 28 ड्रोन जांच के लिए भेजे गए, जबकि 2023 में 115 ड्रोन, पिछले साल 155 और इस साल अब तक नौ ड्रोन भेजे गए। अमृतसर फोरेंसिक लैब (Amritsar Forensic Lab) के आंकड़ों से पता चलता है कि उसे जांच के लिए 194 ड्रोन मिले थे। अधिकारियों ने कहा, इन 194 में से 190 बीएसएफ, तीन पंजाब पुलिस और एक सेना ने भेजे थे।

पर्दाफाश हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...