1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. राहुल गांधी, बोले-तेलंगाना में अब आपका खेल खत्म, BYE BYE KCR…

राहुल गांधी, बोले-तेलंगाना में अब आपका खेल खत्म, BYE BYE KCR…

कांग्रेस पार्टी (Congress Party)के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana Chief Minister K Chandrashekhar Rao) पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस नेता ने कहा कि अब उनका समय खत्म हो गया है। इसलिए हम आज ही उन्हें बाई बाई कह रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

तेलंगाना। कांग्रेस पार्टी (Congress Party)के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana Chief Minister K Chandrashekhar Rao) पर जमकर हमला बोला है। कांग्रेस नेता ने कहा कि अब उनका समय खत्म हो गया है। इसलिए हम आज ही उन्हें बाई बाई कह रहे हैं। राहुल ने कहा कि केसीआर (KCR) का काम केवल तेलंगाना की जनता से पैसा लूटना है। उन्होंने कहा कि शराब, जमीन और रेत में सबसे ज्यादा पैसा बनता है और ये तीनों मंत्रालय केसीआर (KCR) ने अपने रिश्तेदारों को दे रखे हैं।

पढ़ें :- ये मोहब्बत की दुकान लेकर निकले थे लेकिन इन्होंने फेक वीडियो का कारोबार खोल दिया...विपक्ष पर पीएम मोदी का निशाना

राहुल ने कहा कि वे सभी (बीआरएस, बीजेपी, और AMI) एक हैं। केसीआर (KCR)  के खिलाफ कोई केस नहीं है। ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग की टीम उनके पीछे नहीं लगी है। ओवैसी जी के ऊपर भी कोई केस नहीं है। मगर मेरे ऊपर 24 केस हैं। मेरे पीछे हर वक्त ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स की टीम लगी रहती है, लेकिन ओवैसी जी के पीछे कौन सी ऐजेंसी है?

पहला लक्ष्य KCR को हराना फिर मोदी को: राहुल गांधी

राहुल ने आगे कहा कि ओवैसी, प्रधानमंत्री मोदी की मदद करते हैं। इसलिए वह उनको कुछ नहीं करते। कांग्रेस नेता ने कहा कि तेलंगाना में केसीआर ने दोराला सरकार चला रखी है, जबकि हम प्रजाला सरकार चाहते हैं। राहुल ने कहा कि मेरे दो लक्ष्य हैं। पहला लक्ष्य ये है कि मोहब्बत के देश से हमें नफरत मिटानी है। इसके लिए पहले यहां केसीआर को हराना है। वहीं दूसरा लक्ष्य ये है कि नरेंद्र मोदी को दिल्ली में हराना है।

‘मोदी जी के दिल में जो नफरत है, उससे लड़ता हूं’

पढ़ें :- कर्नाटक में महिलाओं के साथ हुए वीभत्स अपराध पर भी पीएम मोदी ने हमेशा की तरह साधी शर्मनाक चुप्पी : राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि यह देश नफरत का नहीं बल्कि मोहब्बत का देश है। इसलिए यात्रा में हमने नारा दिया ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ ने हिंदुस्तान की राजनीति को हमेशा के लिए बदल दिया है। मैं नरेंद्र मोदी जी के दिल में जो नफरत है, उससे लड़ता हूं। यह विचारधारा की लड़ाई हैं, जिससे मेरा परिवार वर्षों से लड़ रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...