HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रेलवे बोर्ड ने लखनऊ डिवीजन के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने पर लगाई मुहर, अब इस नाम से जानें जाएंगे

रेलवे बोर्ड ने लखनऊ डिवीजन के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने पर लगाई मुहर, अब इस नाम से जानें जाएंगे

रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने मंगलवार को लखनऊ डिवीजन (Lucknow Division) के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने पर मुहर लगा दी है, जिन स्टेशनों के नाम बदले गए हैं, उनमें कासिमपुर हाल्ट, जायस, मिसरौली, बानी, निहालगढ़, अकबरगंज, वजीरगंज हाल्ट, फुरसतगंज शामिल हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ: रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने मंगलवार को लखनऊ डिवीजन (Lucknow Division) के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने पर मुहर लगा दी है, जिन स्टेशनों के नाम बदले गए हैं, उनमें कासिमपुर हाल्ट, जायस, मिसरौली, बानी, निहालगढ़, अकबरगंज, वजीरगंज हाल्ट, फुरसतगंज शामिल हैं। डिप्टी चीफ कमर्शियल मैनेजर हरिमोहन (Deputy Chief Commercial Manager Harimohan) की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इसकी जानकारी उत्तर रेलवे के डीआरएम (DRM of Northern Railway) और सीनियर डीसीएम (Senior DCM) को भी दे दी गई है।

पढ़ें :- Good News : रेलवे कर्मचारियों को अब 100 रुपये के कार्ड पर एम्स और PGI में फ्री इलाज होगा , जारी किया जाएगा UMID Card

अब ये आठ रेलवे स्टेशन इन नाम से जानें जाएंगें

रेलवे बोर्ड (Railway Board)  की तरफ से जिन स्टेशनों के नाम बदले गए हैं, उनमें अब कासिमपुर हाल्ट का नाम बदलकर जायस सिटी रखा गया है। जायस का नाम बदलकर गुरु गोरखनाथ धाम, मिसरौली का नाम बदलकर मां कालिकन धाम कर दिया गया है।

बानी का नाम बदलकर स्वामी परमहंस, निहालगढ़ का नाम बदलकर महाराजा बिजली पासी, अकबरगंज का नाम बदलकर मां अहोरवा भवानी धाम, वजीरगंज हाल्ट का नाम बदलकर अमर शहीद भाले सुल्तान और फुरसतगंज का नाम बदलकर तपेश्वरनाथ धाम कर दिया गया है। पिछले साल अक्टूबर माह में और इस साल फरवरी माह में इन स्टेशनों का नाम बदलने को लेकर प्रस्ताव दिया गया था, जिस पर अब मुहर लग गई है। अब इन सभी स्टेशनों को परिवर्तित नाम से जाना जाएगा।

लखनऊ के आलमनगर स्टेशन का नाम बदलकर श्री बुद्धेश्वर धाम करने की मांग 

रेलवे बोर्ड (Railway Board)  की तरफ से आठ स्टेशनों के नाम परिवर्तित कर दिए गए हैं, लेकिन अभी तक लखनऊ के आलमनगर रेलवे स्टेशन (Alamnagar Railway Station) के नाम बदलने का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है। लगातार केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह (Union Defence Minister and Lucknow MP Rajnath Singh) से बुद्धेश्वर सेवा समिति (Buddheshwar Seva Samiti) की तरफ से आलमनगर स्टेशन (Alamnagar station) का नाम बदलकर श्री बुद्धेश्वर धाम (Shri Buddheshwar Dham) करने की मांग की जा रही है। रेलवे के सूत्र बताते हैं कि जल्द ही लखनऊ के आलमनगर स्टेशन (Alamnagar station)  का भी नाम परिवर्तन हो जाएगा।

भाजपा सरकार से आग्रह है कि रेलवे स्टेशनों के सिर्फ ‘नाम’ नहीं, हालात भी बदलें : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव (Samajwadi Party National Akhilesh Yadav) ने इस पर तंज कसते हुए लिखा है कि स्टेशनों के नाम ही नहीं बल्कि प्रदेश के हालात भी बदलने चाहिए। उन्होंने स्टेशनों के नाम बदलने पर बीजेपी सरकार (BJP Government) पर जमकर निशाना साधा है। लिखा कि भाजपा सरकार (BJP Government) से आग्रह है कि रेलवे स्टेशनों के सिर्फ ‘नाम’ नहीं, हालात भी बदलें और जब नाम बदलने से फ़ुरसत मिल जाए तो रिकॉर्ड कायम करते रेल-एक्सीडेंट्स की रोकथाम के लिए भी कुछ समय निकालकर विचार करें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...