HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. राम भक्तों ने श्री रामलला स्वरूप दर्शन व शोभायात्रा का लक्ष्मणपुरी में किया आयोजन, कोठारी बंधुओं का आज बलिदान हो रहा है पूर्ण

राम भक्तों ने श्री रामलला स्वरूप दर्शन व शोभायात्रा का लक्ष्मणपुरी में किया आयोजन, कोठारी बंधुओं का आज बलिदान हो रहा है पूर्ण

श्री राम जन्मभूमि परिसर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह  22 जनवरी को होना है। उससे पूर्व ही सारा समाज श्री राम भक्ति में डूबा हुआ है। भक्ति के इसी आनंदोत्सव में भगवान श्री राम के अनुज श्री लक्ष्मण जी की नगरी लक्ष्मणपुरी में 17 जनवरी को चार स्थानों पर श्री रामलला स्वरूप दर्शन व शोभायात्रा का आयोजन लक्ष्मणपुरी के श्री राम भक्तों ने किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। श्री राम जन्मभूमि परिसर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह  22 जनवरी को होना है। उससे पूर्व ही सारा समाज श्री राम भक्ति में डूबा हुआ है। भक्ति के इसी आनंदोत्सव में भगवान श्री राम के अनुज श्री लक्ष्मण जी की नगरी लक्ष्मणपुरी में 17 जनवरी को चार स्थानों पर श्री रामलला स्वरूप दर्शन व शोभायात्रा का आयोजन लक्ष्मणपुरी के श्री राम भक्तों ने किया।

पढ़ें :- UP News: आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया, फिर युवती ने प्रेमी का काट दिया प्राइवेट पार्ट

लखनऊ पूर्व भाग का कार्यक्रम सेंट्रल एकेडमी विद्यालय सेक्टर 9 इंदिरा नगर में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में प्रतिष्ठित समाज सेवी अशोक उपाध्याय रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी सिद्धेश्वर गिरी ने की। इस अवसर पर मुख्य वक्ता अशोक उपाध्याय ने कहा कि आज कोठारी बंधुओं का बलिदान पूर्ण हो रहा है। 1992 में जब विवादित ढांचा ढहाया गया था। उस दिन भारत की आत्मा प्रसन्न हुई थी यह मन्दिर लाखों रामभक्तों के बलिदान 76 युद्धों के बाद प्राप्त हुआ है।

सिद्धेश्वर गिरी ने कहा कि आज सारा समाज राममय है। अब हमे राम राज्य की संकल्पना को साकार करना है। इस कार्यक्रम में भगवान श्री राम के बाल स्वरूप में 1000 से अधिक बालक प्रभु राम रूप में उपस्थित हुए। वहीं भगवान श्री राम के जीवन यात्रा से सम्बन्धित झांकियों को भी शोभायात्रा में प्रस्तुत हुई। कार्यक्रम में विविध प्रकार की झांकी कार्यक्रम में शामिल हुई। सम्पूर्ण कार्यक्रम में 4000 से अधिक लोग सामिल हुए।

पढ़ें :- प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी ने महाकुंभ की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुप कुमार जैन अध्यक्ष इन्दिरा नगर जैन समाज, वीरेन्द्र प्रताप कार्यकारी अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद लखनऊ पूरब, प्रोफेसर विशंम्भर नाथ अरोरा। इनके अलावा अमितेश विभाग कार्यवाह,अनिल विभाग प्रचारक प्रभात , अरुण सह, भाग कार्यवाह  ज्योति प्रकाश, मनु देव, अभिषेक, कमलेश,डा. विश्वनाथ अभियान के संयोजक गोपाल, स्वर्णिम कार्यक्रम के संयोजक एवं समाज के प्रबुद्ध व गणमान्य नागरिक तथा मातृ शक्ति भी उपस्थित थीं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...