लखीमपुर खीरी में पुलिस हिरासत में हुई रामचन्द्र मौर्य की मौत के मामले में विपक्षी दलों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा प्रतिनिध मंडल रविवार को लखीमपुर खीरी जाएगा, जहां पर प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर घ्ज्ञटना के बारे में जानकारी लेगा।
लखनऊ। लखीमपुर खीरी में पुलिस हिरासत में हुई रामचन्द्र मौर्य की मौत के मामले में विपक्षी दलों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा प्रतिनिध मंडल रविवार को लखीमपुर खीरी जाएगा, जहां पर प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर घ्ज्ञटना के बारे में जानकारी लेगा।
अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मण्डल 12 जनवरी को जनपद लखीमपुर खीरी जायेगा। जनपद लखीमपुर खीरी के ग्राम हुलासी पुरवा, थाना निघासन निवासी लालता प्रसाद मौर्य के पुत्र रामचन्द्र मौर्य की पुलिस हिरासत में मौत हुई थी। दूसरी घटना विधान सभा क्षेत्र श्रीनगर के थाना फूलबेहड़, ग्राम खमरिया के दलित पंकज भार्गव की पत्नी सुरजाना की पुलिस पिटाई से मौत हो गयी तथा तीसरी घटना विधान सभा क्षेत्र श्रीनगर के थाना फरधान ग्राम सिसावा कलां के आकाश भार्गव की पुलिस की पिटाई से इलाज के दौरान मौत हो गयी। इन घटनाओं की जानकारी तथा शोकाकुल परिवारों से मिलने हेतु प्रतिनिधि मण्डल जनपद लखीमपुर खीरी पहुंचेगा।
कल दिनांक 12 जनवरी को आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @yadavakhilesh जी व प्रदेश अध्यक्ष श्री @shyamlalpal जी के निर्देशानुसार जनपद लखीमपुर रहूँगा।#लखीमपुर #रामचंद्र #मौर्य pic.twitter.com/flviIhX6JG
— Neeraj Maurya MP (@NeerajMauryaMP) January 11, 2025
सपा के प्रतिनिधि मण्डल में आनंद भदौरिया सांसद, धौरहरा, उत्कर्ष वर्मा सांसद, खीरी, नीरज मौर्य सांसद, ऑवला, आरएस कुशवाहा पूर्व मंत्री/राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी, शशांक यादव पूर्व एमएलसी, आरए उस्मानी पूर्व विधायक, विनय तिवारी पूर्व विधायक, सुनील कुमार भार्गव पूर्व विधायक, राम सरन भार्गव पूर्व विधायक, रामपाल सिंह यादव जिलाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी लखीमपुर खीरी, सुरेन्द्र यादव अध्यक्ष, विधान सभा क्षेत्र निघासन एवं त्रिलोक सिंह अध्यक्ष, विधान सभा क्षेत्र श्रीनगर समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे।