अयोध्या में भगवान श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Lord Shriramlala Pran Pratishtha Ceremony) पर आप भी खूब उल्लासपूर्वक दीवाली मना सकेंगे। इस दौरान 24 घंटे बिजली आपूर्ति होगी। बिजली निगम (Electricity Corporation) ने यूपी में रामभक्तों को यह तोहफा देने की तैयारी की है।
अयोध्या । अयोध्या में भगवान श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Lord Shriramlala Pran Pratishtha Ceremony) पर आप भी खूब उल्लासपूर्वक दीवाली मना सकेंगे। इस दौरान 24 घंटे बिजली आपूर्ति होगी। बिजली निगम (Electricity Corporation) ने यूपी में रामभक्तों को यह तोहफा देने की तैयारी की है। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। शनिवार को होने वाली चेयरमैन की बैठक में इस पर मुहर लगने की उम्मीद है। अयोध्या जैसी व्यवस्था पूरे प्रदेश में भी लागू करने की उम्मीद है। शाम को घरों के बाहर रोशनी रहे इसके लिए सरकार पहले से तैयारी करने जा रही है।
आगामी 22 जनवरी को श्रीराम लला गर्भगृह (Shri Ram Lala Sanctum Sanctorum) में विराजमान होंगे। इसके लिए जिले के लोग काफी उत्साहित हैं। सभी ने घरों को दुल्हन की तरह सजाकर, तमाम रंग-बिरंगी झालरों से जगमगाने की योजना बनाई है। बिजली कटौती की दशा में धनाढ्य लोगों ने तो जेनरेटर तक का इंतजाम कर लिया है। मध्यमवर्गीय लोगों की मंशा पर पानी न फिरे, इसके लिए बिजली निगम (Electricity Corporation) ने भी इंतजाम किए हैं। अब तक की योजना के अनुरूप जिले के लगभग 53 बिजली उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में 17 जनवरी से ही निर्बाध बिजली आपूर्ति (Electricity Supply) की जाएगी। यह आपूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी कुछ दिन तक जारी रहने की उम्मीद है।
मकर संक्रांति पर भी 24 घंटे होगी बिजली आपूर्ति
शासन ने मकर संक्रांति (Makar Sankranti) को प्रांतीयकृत मेला घोषित किया गया है। इसे देखते हुए आगामी 14 जनवरी को भी 24 घंटे तक जिले में बिजली आपूर्ति होगी। इसके लिए उच्चाधिकारियों ने सभी बिजलीघरों को निर्देशित किया है। किसी तरह का मरम्मत कार्य अविलंब करके व्यवस्थाएं दुरुस्त करने को भी कहा गया है।
प्राण प्रतिष्ठा के समय जिला बिजली कटौती मुक्त रहेगा
बिजली निगम के मुख्य अभियंता हरीश बंसल (Harish Bansal, Chief Engineer of Electricity Corporation) ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के समय जिला बिजली कटौती मुक्त रहेगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को तैयारियां दुरुस्त रखने के निर्देश हैं। चेयरमैन के साथ बैठक करके अंतिम निर्णय लिया जाएगा।