1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. रैपिडो ड्राइवर लड़की को बोला भिखारी की औलाद, कहा- राइड कैंसिल कर दो, वरना खड़े-खड़े पे.. दूंगा

रैपिडो ड्राइवर लड़की को बोला भिखारी की औलाद, कहा- राइड कैंसिल कर दो, वरना खड़े-खड़े पे.. दूंगा

मुंबई (Mumbai) की एक लड़की ने कहा कि रैपिडो ड्राइवर (Rapido Driver) ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और फिर उसे धमकाया। ओशिन भट्ट (Oshin Bhatt)  नामक युवती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपनी स्टोरी शेयर की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। मुंबई (Mumbai) की एक लड़की ने कहा कि रैपिडो ड्राइवर (Rapido Driver) ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया और फिर उसे धमकाया। ओशिन भट्ट (Oshin Bhatt)  नामक युवती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी स्टोरी शेयर की है। इसमें उसने लिखा है कि कैसे उसने रैपिडो (Rapido) पर इकॉनमी कार बुक की, लेकिन उसे प्रीमियम कार मिली और फिर ड्राइवर ने उसे भिखारी की औलाद तक कह दिया। मामला बढ़ने के बाद रैपिडो (Rapido) ने एक्शन लेते हुए ड्राइवर को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है।

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे

ओशिन भट्ट (Oshin Bhatt) ने ‘एक्स’ पर एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया और लिखा कि ‘मैंने रैपिडो इकॉनमी बुक की और मुझे प्रीमियम कार मिली (ड्राइवर ने ज्यादा सवारी पाने के लिए अपनी तरफ से इकॉनमी टाइप कार रखी है)। उसने मुझसे एक्स्ट्रा पैसे देने के लिए कहा क्योंकि उसकी कार प्रीमियम है, इस पर मैंने मना कर दिया और उसे कैंसिल करने के लिए बोलते हुए कहा कि मुझे क्लासिक कार दे दो।

ओशिन ने रैपिडो ड्राइवर (Rapido Driver) के साथ बातचीत का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें लिखा है कि आपका कॉल कनेक्ट नहीं हो रहा है। कैंसल कर दो, वरना पे% दूंगा खड़े-खड़े, भिखारी की औलाद। इस पर लड़की ने हंसते हुए इमोजीस बनाए, जिसके जवाब में कहा गया कि सस्ते में चाहिए तो पैदल जा। इस पर लड़की ने फिर हंसते हुए इमोजी बनाया और लिखा ब्रो।  ओशिन ने बताया कि इसके बाद उन्होंने एक उबर बुक की और वहां से निकल गईं। बाद में ड्राइवर ने खुद ही राइड कैंसल कर दी।

एक्स पर ओशिन का यह पोस्ट वायरल हो गया है। यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। अब तक इसे लगभग डेढ़ लाख बार देखा जा चुका है। एक यूजर ने लिखा कि मेरे साथ भी ऐसी ही घटना हुई थी, लेकिन चैट रैपिडो कस्टमर केयर टीम ने की थी। एक ने लिखा कि तुम भी दो तीन गाली दे देती। वहीं, एक ने ओशिन से ड्राइवर का नाम नहीं क्रॉप करने के लिए कहा।

रैपिडो ने ड्राइवर (Rapido Driver)  को हटाया इस पूरी घटना पर रैपिडो ने भी जवाब दिया है। रैपिडो केयर (Rapido Care) ने रिप्लाई किया कि इस मामले को तेजी से सुलझाने और उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने में हमारी मदद करने के लिए, हम आपसे विनम्र अनुरोध करते हैं कि आप अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर या राइड आईडी डीएम के माध्यम से साझा करें। आपकी हाल की यात्रा के दौरान कैप्टन के गैर-पेशेवर व्यवहार के कारण हुई असुविधा के लिए हम क्षमा चाहते हैं। कृपया आश्वस्त रहें कि ऐसी हरकतें हमारे मानकों के अनुरूप नहीं हैं और पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं।जांच करने के बाद रैपिडो (Rapido) ने जानकारी दी है कि हमने बात की। दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर प्रतिक्रिया साझा करने के लिए धन्यवाद, हमने कैप्टन को प्लेटफॉर्म से हटा दिया है ताकि रैपिडो (Rapido) पर भरोसा रखने वाले किसी अन्य ग्राहक को इस स्थिति से न गुजरना पड़े।

पढ़ें :- Fortis Healthcare : फोर्टिस हेल्थकेयर ने इतने करोड़ में खरीदा बेंगलुरु का ये हॉस्पिटल,फोकस में शेयर
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...