1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. रैपर बादशाह ने कहा- मैं वादा करता हूं कि मैं वापस आऊंगा, पोस्ट देख फैन्स हुए हैरान

रैपर बादशाह ने कहा- मैं वादा करता हूं कि मैं वापस आऊंगा, पोस्ट देख फैन्स हुए हैरान

रैपर बादशा ने दुनिया भर में खूब नाम कमाया है. इतना ही नहीं म्यूजिक इंडस्ट्री (Music Industry) में रैपिंग सॉन्ग को एक नए मुकाम तक लेकर आए हैं. बादशाह अपने गानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. हालांकि फिलहाल बादशाद के सुर्खियों में आने की वजह उनका एक पोस्ट है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Rapper Badshah post viral: रैपर बादशाह ने दुनिया भर में खूब नाम कमाया है. इतना ही नहीं म्यूजिक इंडस्ट्री (Music Industry) में रैपिंग सॉन्ग को एक नए मुकाम तक लेकर आए हैं. बादशाह अपने गानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. हालांकि फिलहाल बादशाद के सुर्खियों में आने की वजह उनका एक पोस्ट है.

पढ़ें :- श्रीलीला का AI डीपफेक पर फूटा गुस्सा, बोलीं- बकवास को न करें सपोर्ट , टेक्नोलॉजी की तरक्की से जिंदगी आसान होनी चाहिए ना कि मुश्किल

दरअसल, हाल ही में बादशाह को टेक्सास के डलास में किन्हीं वजहों से अपने शो को बीच में ही रोकना पड़ा. इन्हीं सब के बीच अब बादशाह का लेटेस्ट पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह फैंस से माफी मांग रहे हैं. साथ ही बादशाह ने डलास वाला कॉन्सर्ट बीच में रोकने की वजह का भी खुलासा किया है.

बादशाह ने डलास वाले कॉन्सर्ट को बीच में रोकने की वजह का खुलासा करते हुए कहा है कि- ‘डलास, आज जो हुआ, उसकी वजह से मेरा दिल पूरी तरह से टूटा हुआ है और मैं निराश हूं, प्रमोटर्स को तरीके से सब चीजों का ध्यान रखना चाहिए, खासकर एक बड़े शो के लिए क्योंकि एक टूर में काफी मेहनत लगती है.


जो अपनी मेहनत के पैसे से वह टिकट खरीदते हैं और क्रू के साथ भी यह गलत है जो एक टूर के लिए अपनी पूरी मेहनत लगा देते हैं. हम हफ्तों तक रिहर्स करते हैं, महीनों के प्लान बनाते हैं और इतना ट्रेवल करते हैं सिर्फ एक बेस्ट एक्सपीरियंस के लिए. म्यूजिक इंडस्ट्री में रिस्पेक्ट जरूर होनी चाहिए। एक आर्टिस्ट की जितनी रिस्पेक्ट होती है, उतनी ही क्रू और फैंस की होनी चाहिए. ‘

वहीं इस के आगे बादशाह ने अपने पोस्ट में फैंस से मांफी भी मांगी- ‘मैनेजमेंट टीम ने सभी चीजों को ठीक करने की कोशिश की थी, लेकिन हो नहीं पाया…’ बादशाह ने आगे अपने फैंस से कहा- ‘मैं वादा करता हूं कि मैं वापस आऊंगा और अब बड़े, बेटल और बोल्डनेस के साथ।’ अब बादशाह के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है।

 

पढ़ें :- 'धुरंधर' की सफलता के बीच अक्षय खन्ना ने कराया वास्तु शांति हवन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...