1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. ‘वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर’ में आयुष्मान के अपोजिट रश्मिका को कास्ट किया गया, जानें फिल्म कब होगी रिलीज

‘वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर’ में आयुष्मान के अपोजिट रश्मिका को कास्ट किया गया, जानें फिल्म कब होगी रिलीज

दिनेश विजान (Dinesh Vijan) ने हॉरर कॉमेडी (Horror Comedy) बनाने की कला में महारत हासिल कर ली है। उन्होंने 2018 में स्त्री के साथ इस अपना करियर शुरू किया था और इस हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (Horror Comedy Universe) को काफी लोकप्रिय बना दिया। इसके बाद भेड़िया और मुंज्या के साथ अपना खुद का हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स बनाया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई: दिनेश विजान (Dinesh Vijan) ने हॉरर कॉमेडी (Horror Comedy) बनाने की कला में महारत हासिल कर ली है। उन्होंने 2018 में स्त्री के साथ इस अपना करियर शुरू किया था और इस हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (Horror Comedy Universe) को काफी लोकप्रिय बना दिया। इसके बाद भेड़िया और मुंज्या के साथ अपना खुद का हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स बनाया। जबकि श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के साथ स्त्री 2 इस साल 15 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है। अब वे इस यूनिवर्स में एक और फिल्म जोड़ने जा रहे हैं जिसका नाम है वैंपायर्स ऑफ विजय नगर (Vampires of Vijay Nagar)  है। दिनेश विजान निर्देशक आदित्य सतपोदार के साथ विजय नगर के वैंपायर्स के लिए फिर से जुड़ रहे हैं।

पढ़ें :- VIDEO-एक्ट्रेस पार्वती ने बचपन में हुई घिनौनी हरकत और शोषण का किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं-'मुझे बहुत दर्द हुआ था'

रिपोर्ट्स के मुताबिक दिनेश विजान (Dinesh Vijan) और आदित्य सतपोदार ने वैंपायर्स पर आधारित इस हॉरर कॉमेडी में लीड रोल प्ले करने के लिए आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना को चुना है।आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurana)  और दिनेश विजान ने पहले बाला पर एक साथ काम किया है। वे कुछ समय से वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर पर चर्चा कर रहे हैं और इस साल के अंत तक फिल्म को फ्लोर पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

मुंज्या की सफलता के बाद वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर (Vampires of Vijay Nagar) , आदित्य सतपोदार और दिनेश विजान का दूसरा कोलेबोरेशन है। वहीं यह आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurana) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) का पहला कोलेबोरेशन है। फिल्म में दोनों कलाकारों का अनोखा अंदाज है, जो फैंस के लिए सरप्राइजिंग होगा। स्क्रिप्ट फिलहाल लिखी जा रही है और जल्द ही प्री-प्रोडक्शन में पहुंच जाएगी।

वैम्पायर ऑफ विजय नगर (Vampires of Vijay Nagar)  से पहले आयुष्मान, अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित बॉर्डर 2 की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। दूसरी ओर, रश्मिका वैम्पायर्स ऑफ विजय नगर में जाने से पहले अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा 2 और सलमान खान के साथ सिकंदर की शूटिंग पूरी करेंगीं।

पढ़ें :- प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म 'द ब्लफ' का ट्रेलर रिलीज, खूनी एक्शन अवतार ने मचाया तहलका
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...