HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Reliance Jio की बादशाहत खत्म? BSNL को मिला बड़ा फायदा

Reliance Jio की बादशाहत खत्म? BSNL को मिला बड़ा फायदा

Reliance Jio को तगड़ा झटका लगा है। TRAI की नई रिपोर्ट के अनुसार Reliance Jio के कस्टमर्स की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जिसका Bharti Airtel और BSNL को फायदा मिला है। बता दें कि TRAI ने December 2021 का डेटा जारी कर दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। Reliance Jio को तगड़ा झटका लगा है। TRAI की नई रिपोर्ट के अनुसार Reliance Jio के कस्टमर्स की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जिसका Bharti Airtel और BSNL को फायदा मिला है। बता दें कि TRAI ने December 2021 का डेटा जारी कर दिया है।

पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से कांग्रेस में शोक की लहर ,सीडब्ल्यूसी की बैठक निरस्त, दिल्ली लौटे खरगे-राहुल

ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार Reliance Jio को लगभग सवा करोड़ कस्टमर्स का नुकसान हुआ है। हालांकि, अभी भी Jio का मार्केट शेयर सबसे ज्यादा 36 परसेंट है। इसके बाद Airtel 30.81 परसेंट मार्केट शेयर के साथ दूसरे नंबर पर है। TRAI की रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि Vi को भी नुकसान हुआ है। Vi ने 16 लाख यूजर्स गंवाए हैं। दिसंबर महीने में Bharti Airtel को सबसे ज्यादा फायदा मिला है. इसने 4.5 लाख कस्टमर्स को ऐड किया है। दिसंबर महीने में BSNL को भी फायदा मिला है।

Airtel के पास दिसंबर में सबसे अधिक एक्टिव वायरलेस सब्सक्राइबर्स (VLR subscribers) थे, जबकि BSNL and MTNL के VLR सब्सक्राइबर्स सबसे कम थे। Jio इस मामले में 87.64 परसेंट एक्टिव वायरलेस सब्सक्रिप्शन के साथ दूसरे नंबर पर रहा। TelecomTalk की एक रिपोर्ट के अनुसार Reliance Jio अपने इनएक्टिव कस्टमर्स को हटाने पर काम कर रहा हो। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि नवंबर में हुए प्रीपेड टैरिफ हाइक से लो-इनकम वाले यूजर्स BSNL की ओर चले गए हैं।

मार्केट शेयर के हिसाब से Airtel दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। इसके एक्टिव वायरलेस सब्सक्राइबर्स 98.01 परसेंट है। तीसरे स्थान पर 23 परसेंट मार्केट शेयर के साथ Vi है जिसके 86.42 परसेंट एक्टिव वायरलेस सब्सक्राइब्रर्स है।

पढ़ें :- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन, दिल्ली एम्स में ली आखिरी सांस
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...