1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. remedy to remove dark underarms: अंडर आर्म्स के कालेपन से हैं परेशान तो बेकिंग सोडे का इस तरह से करें इस्तेमाल

remedy to remove dark underarms: अंडर आर्म्स के कालेपन से हैं परेशान तो बेकिंग सोडे का इस तरह से करें इस्तेमाल

अंडर आर्म्स का कालेपन के समस्या बेहद आम समस्या है। वैक्स या फिर हेयर रिमूवर क्रीम के अधिक इस्तेमाल करने से अंडर आर्म्स में कालापन आ जाता है। कभी कभी अंडर आर्म्स की खास साफ सफाई न करने और अनदेखी की वजह से भी अंडर आर्म्स में कालापन हो जाता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अंडर आर्म्स का कालेपन के समस्या बेहद आम समस्या है। वैक्स या फिर हेयर रिमूवर क्रीम के अधिक इस्तेमाल करने से अंडर आर्म्स में कालापन आ जाता है। कभी कभी अंडर आर्म्स की खास साफ सफाई न करने और अनदेखी की वजह से भी अंडर आर्म्स में कालापन हो जाता है।

पढ़ें :- Tips to heal cracked heels: फटी एड़ियों कर रही है परेशान, अपनाएं ये बेहतरीन उपाय कुछ ही दिन में दिखेगा असर

डार्क अंडर आर्म्स की वजह से महिलाओं और लड़कियों को थोड़ी परेशानी जरूर होती है क्योंकि ऐसे में हम स्लीवलेस और मन चाहे कपड़े नहीं पहन पाती। अगर आप भी काले अंडरआर्म्स से परेशान है तो आज हम आपको बेकिंग सोडा से ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने अंडरआर्म्स के कालेपन को कम कर सकते है।

अंडरआर्म्स के काले होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे शेविंग से होने वाले रैशेस और इरिटेशन, टाइट कपड़े पहनना, ज्यादा केमिकल वाले डिटर्जेंट से धुले कपड़े पहनना या फिर ये आपकी सेंसिटिव स्किन की वजह से भी हो सकता है। आजकल मार्केट में तरह-तरह के प्रोडक्ट आ गए हैं जिन्हें अंडरआर्म्स के कालेपन को कम करने के लिए इस्तेमाल कर सकती है। अगर आप घर में ही मौजूद चीजों से अंडर आर्म्स के कालेपन को कम करना चाहती हैं तो इस के लिए आप एक कटोरी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच पानी को मिक्स कर लें।

अब इसे इसे अंडरआर्म्स की काली पड़ गई जगहों पर हल्के हाथों से स्क्रब करें। स्क्रब करने के बाद 25-30 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दे और फिर समय पूरा होने पर अंडरआर्म्स को गुनगुने पानी से साफ कर लें। इसके अलावा एक कटोरी में एक चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच आटा में एक चम्मच दही को मिक्स कर लें। इसे अंडरआर्म्स पर लगाकर 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें. समय पूरा होने पर गुनगुने पानी से अंडरआर्म्स को साफ कर लें।

पढ़ें :- Skin care: फेशियल कराने के बाद आप भी करती हैं ये काम तो आज ही बदल दें ये आदत, डैमेज हो सकती है स्किन
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...