1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ‘रिटायर हो जाओ और टी20 लीग खेलकर पैसा कमाओ…’ करुण नायर को भारत के दिग्गज क्रिकेटर ने दी थी सलाह

‘रिटायर हो जाओ और टी20 लीग खेलकर पैसा कमाओ…’ करुण नायर को भारत के दिग्गज क्रिकेटर ने दी थी सलाह

Karun Nair Interview: नए कप्तान शुबमन गिल की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून से इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज में फैंस को रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की कमी महसूस होगी तो दूसरी तरफ आठ साल बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे करुण नायर से काफी उम्मीदें हैं। इस बीच नायर ने सीरीज शुरू होने से कुछ दिन पहले एक बड़ा खुलासा करके नई बहस छेड़ दी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Karun Nair Interview: नए कप्तान शुबमन गिल की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम 20 जून से इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इस सीरीज में फैंस को रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की कमी महसूस होगी तो दूसरी तरफ आठ साल बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे करुण नायर से काफी उम्मीदें हैं। इस बीच नायर ने सीरीज शुरू होने से कुछ दिन पहले एक बड़ा खुलासा करके नई बहस छेड़ दी है।

पढ़ें :- T20 World Cup 2026 से क्यों ड्रॉप हुए शुभमन गिल? चयन समिति के अध्यक्ष अगरकर ने बताई ये बड़ी वजह

दरअसल, करुण नायर ने आखिरी बार मार्च 2017 में अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था फिर 2022 के डोमेस्टिक सीजन के बाद कर्नाटक की टीम से भी उनको ड्रॉप कर दिया गया था। वे 14 महीने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेले। भारतीय क्रिकेट में इतने लंबे समय बाद टीम में वापसी करना आसान नहीं होता, लेकिन करुण नायर ने घरेलू टूर्नामेंट्स में अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत वापसी की है। वहीं, अपने करियर के बुरे दौर को याद करते हुए नायर ने दावा किया कि एक दिग्गज क्रिकेटर ने उनको सलाह दी थी कि वे रिटायरमेंट लेकर टी20 लीग्स पर फोकस कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। यह साल अजीबो-गरीब सलाह उन्हें करीब दो साल पहले दी गयी थी। लेकिन, करुण ने उम्मीद नहीं छोड़ी।

डेली मेल से बातचीत में भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज करुण नायर ने कहा, ‘मुझे अभी भी याद है कि एक प्रमुख भारतीय क्रिकेटर ने मुझे फोन करके कहा था कि तुम्हें रिटायरमेंट ले लेना चाहिए, क्योंकि इन लीगों में मिलने वाला पैसा मुझे सुरक्षित रखेगा।’ उन्होंने कहा, ‘ऐसा करना आसान होता, लेकिन मुझे पता था कि पैसे के बावजूद मैं इतनी आसानी से संन्यास लेने के लिए खुद को कोसता। मैं फिर से भारत के लिए खेलना के लिए गिवअप नहीं करना चाहता था। यह सिर्फ दो साल पहले की बात है और देखिए हम अब कहां हैं। यह पागलपन है, लेकिन अंदर से, मुझे पता था कि मैं काफी अच्छा हूं।’

बता दें कि करुण नायर ने भारत के लिए 6 टेस्ट मैच और 2 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने क्रमशः 374 और 46 रन बनाए हैं। टेस्ट मैचों में, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ़ नाबाद 303 रन बनाए। उनके प्रथम श्रेणी और लिस्ट ए करियर में 116 और 107 मैच शामिल हैं, जिनमें क्रमशः 8470 और 3128 रन हैं।

पढ़ें :- VIDEO-हार्दिक पंड्या ने अहमदाबाद में अर्धशतक जड़ने के बाद ऐसे किया सेलिब्रेट, गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा को दिया फ्लाइंग-किस
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...