हॉलीवुड सिंगर रिहाना (Hollywood Singer Rihanna) के पिता रोनाल्ड फेंटी (Father Ronald Fenty) का 70 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह पिछले कुछ वक्त से बीमार थे। पीपल पत्रिका (People Magazine) ने रिहाना के पिता के निधन की पुष्टि की है। फेंटी का निधन लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में हुआ।
लॉस एंजिल्स। हॉलीवुड सिंगर रिहाना (Hollywood Singer Rihanna) के पिता रोनाल्ड फेंटी (Father Ronald Fenty) का 70 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह पिछले कुछ वक्त से बीमार थे। पीपल पत्रिका (People Magazine) ने रिहाना के पिता के निधन की पुष्टि की है। फेंटी का निधन लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में हुआ।
खबरों के मुताबिक सिंगर रिहाना (Singer Rihanna)का अपने पिता के साथ अकसर तनावपूर्ण रिश्ता था। रिहाना के बचपन के दौरान उनके माता-पिता फेंटी और मोनिका ब्रेथवेट अलग हो गए और 2002 में आधिकारिक रूप से तलाक हो गया। उस वक्त रिहाना महज 14 साल की थीं। साल 2009 में रिहाना पर तत्कालीन बॉयफ्रेंड क्रिस ब्राउन ने हमला कर दिया। इसके बाद रिहाना के पिता फेंटी ने अपनी बेटी की सहमति के बिना इंटरव्यू दिए। सालों बाद रिहाना ने वोग से बात करते हुए अपने पिता के इस काम को अजीब बताया।
रिहाना ने उस वक्त कहा था ‘आप अपने पिता के साथ बड़े होते हैं, आप उन्हें जानते हैं, आप उनका एक हिस्सा हैं। फिर वह कुछ ऐसा अलग काम करते हैं कि आप इस पर यकीन नहीं कर पाते।’