1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड सिंगर रिहाना पर टूटा दुखों का पहाड़, 70 साल की उम्र में पिता का हुआ निधन

हॉलीवुड सिंगर रिहाना पर टूटा दुखों का पहाड़, 70 साल की उम्र में पिता का हुआ निधन

हॉलीवुड सिंगर रिहाना (Hollywood Singer Rihanna) के पिता रोनाल्ड फेंटी (Father Ronald Fenty) का 70 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह पिछले कुछ वक्त से बीमार थे। पीपल पत्रिका (People Magazine) ने रिहाना के पिता के निधन की पुष्टि की है। फेंटी का निधन लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में हुआ।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लॉस एंजिल्स। हॉलीवुड सिंगर रिहाना (Hollywood Singer Rihanna) के पिता रोनाल्ड फेंटी (Father Ronald Fenty) का 70 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह पिछले कुछ वक्त से बीमार थे। पीपल पत्रिका (People Magazine) ने रिहाना के पिता के निधन की पुष्टि की है। फेंटी का निधन लॉस एंजिल्स (Los Angeles) में हुआ।

पढ़ें :- दिवंगत बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र के जन्मदिन पर पत्नी हेमा मालिनी ने किया प्यार भरा पोस्ट

खबरों के मुताबिक सिंगर रिहाना (Singer Rihanna)का अपने पिता के साथ अकसर तनावपूर्ण रिश्ता था। रिहाना के बचपन के दौरान उनके माता-पिता फेंटी और मोनिका ब्रेथवेट अलग हो गए और 2002 में आधिकारिक रूप से तलाक हो गया। उस वक्त रिहाना महज 14 साल की थीं। साल 2009 में रिहाना पर तत्कालीन बॉयफ्रेंड क्रिस ब्राउन ने हमला कर दिया। इसके बाद रिहाना के पिता फेंटी ने अपनी बेटी की सहमति के बिना इंटरव्यू दिए। सालों बाद रिहाना ने वोग से बात करते हुए अपने पिता के इस काम को अजीब बताया।

रिहाना ने उस वक्त कहा था ‘आप अपने पिता के साथ बड़े होते हैं, आप उन्हें जानते हैं, आप उनका एक हिस्सा हैं। फिर वह कुछ ऐसा अलग काम करते हैं कि आप इस पर यकीन नहीं कर पाते।’

पिता पर किया मुकदमा
2012 में रिहाना ने ओपरा को बताया कि उन्होंने पिता फेंटी के साथ अपने रिश्ते को सुधार लिया है, लेकिन तनाव बना हुआ है।
2019 में, गायिका ने अपने पिता पर मुकदमा दायर किया। रिहाना ने इल्जाम लगाया कि उनके पिता ने ‘फेंटी एंटरटेनमेंट’ (Fenty Entertainment) नामक एक कंपनी बनाई और खुद को उनके प्रबंधक के रूप में प्रस्तुत करके उनके नाम का गलत इस्तेमाल किया। बाद में 2021 में मुकदमा खत्म कर दिया गया।

रिहाना के बारे में

रॉबिन रिहाना फेंटी (Robyn Rihanna Fenty) एक बारबेडियन गायिका, व्यवसायी और अभिनेत्री हैं। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) के अनुसार वह 21वीं सदी (21st century) की सबसे ज्यादा बिकने वाली महिला रिकॉर्डिंग कलाकार हैं। रिहाना फिलहाल अपने साथी एएसएपी रॉकी (ASAP Rocky) के साथ अपने तीसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...