हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने रिंकू और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को लेकर कहा कि, 'मेरा निश्चित तौर पर मानना है कि जब कोई अच्छा खेल रहा हो या अच्छा कर रहा हो तो उन्हें सिस्टम का हिस्सा होना चाहिए।
Rinku Singh-Yashaswi Jaiswal: आईपीएल 2023 में केकेआर के रिंकू सिंह (Rinku Singh) और राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपनी बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया है। दोनों ही खिलाड़ी इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं और अपने बल्ले से जमकर रन बरसा रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों को बेहतरीन फॉर्म में देखकर कई दिग्गज खिलाड़ी उनकी तारीफ कर रहे हैं। हरभजन सिंह ने दोनों खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह देने की बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने अर्जुन तेंदुलकर को लेकर भी सलाह दी है।
एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत करते हुए हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने रिंकू (Rinku Singh) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को लेकर कहा कि, ‘मेरा निश्चित तौर पर मानना है कि जब कोई अच्छा खेल रहा हो या अच्छा कर रहा हो तो उन्हें सिस्टम का हिस्सा होना चाहिए। मैं ये नहीं कह रहा हूं कि उन्हें सीधा प्लेइंग इलेवन में शामिल करें, लेकिन उन्हें यह जानते हुए टीम में लाएं कि अगर ये खिलाड़ी वहां (खिलाड़ियों के आसपास) हैं, तो वे निश्चित रूप से कुछ सीखेंगे और बेहतर होंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि रिंकू और यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) के लिए खिलाड़ियों के करीबी समूह में शामिल होने का यह सही समय है। उन्हें 20 या 30 खिलाड़ियों के ग्रुप का हिस्सा बनाएं। यशस्वी और रिंकू जैसे टैलेंट के लिए धारणा यह हो सकती है कि यह बहुत जल्दबाज़ी होगी, लेकिन सच कहा जाए, तो ऐसा नहीं है। वे पहले से ही इस स्तर पर खेल रहे हैं और अच्छा खेल रहे हैं। उन्हें अभी मौका दें नहीं तो देर हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने अर्जुन तेंदुलकर को स्किल पर और काम करने की सलाह दी।