1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Road Accident: अयोध्या रामलला के दर्शन करने जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, एक दर्जन से अधिक लोग घायल

Road Accident: अयोध्या रामलला के दर्शन करने जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, एक दर्जन से अधिक लोग घायल

यूपी के बलरामपुर में कोहरे के कारण टूरिस्टों से भरी बस पलटने से हादसा हो गया। हादसे में एक दर्जन से अधिक टूरिस्टों के घायल हो गए। हादसा अंबिकापुर बनारस मुख्यमार्ग पर वाड्रफनगर के पास घने कोहरे के चलते टूरिस्टों से भरी बस पलट गई।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Road Accident:  यूपी के बलरामपुर में कोहरे के कारण टूरिस्टों से भरी बस पलटने से हादसा हो गया। हादसे में एक दर्जन से अधिक टूरिस्टों के घायल हो गए। हादसा अंबिकापुर बनारस मुख्यमार्ग पर वाड्रफनगर के पास घने कोहरे के चलते टूरिस्टों से भरी बस पलट गई।

पढ़ें :- सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापिका ने की बच्चों के साथ गंदी हरकत, वीडियो हुआ वायरल, बीएसए ने दिए जांच के आदेश

पिकअप को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलटी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बस छत्तीसगढ़ के दुर्ग से अयोध्या जा रही थी। बस के सभी यात्री अयोध्या के राम लला के दर्शन (Darshan of Ram Lala of Ayodhya) के लिए जा रहे थे। तभी अंबिकापुर बनारस मुख्य मार्ग पर खरहरा नदी के मोड़ के पास सामने से आ रही पिकअप को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे के दौरान बस में करीब तीन दर्जन से अधिक लोग सवार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे के दौरान बस में करीब तीन दर्जन से अधिक लोग सवार थे। जिसमें से 15 लोग हादसे में घायल हो गए है। हादसे की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया। किसी की मौत की खबर नहीं है।

पढ़ें :- आजम खान के बेटे को फर्जी पासपोर्ट के मामले में एमपी- एमएलए कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...